24 News Update उदयपुर. सोशल मीडिया पर हथियार के साथ फोटो पोस्ट कर आमजन में दहशत फैलाने वाले युवक को उदयपुर पुलिस ने बड़ी कार्रवाई करते हुए गिरफ्तार कर लिया। युवक द्वारा इंस्टाग्राम पर तलवार के साथ फोटो डालने की सूचना अभय कमांड एण्ड कंट्रोल सेंटर को मिली, जिसके आधार पर थाना बाघपुरा पुलिस ने त्वरित कार्रवाई करते हुए आरोपी को गिरफ्तर कर लिया और तलवार जब्त की। जिला पुलिस अधीक्षक योगेश गोयल द्वारा सोशल मीडिया पर भ्रामक व दहशत फैलाने वाली पोस्ट के विरुद्ध सख्त कार्रवाई के निर्देश दिए गए थे। इसी के तहत सोशल मीडिया सेल द्वारा इंस्टाग्राम पर 28 अप्रैल को एक युवक द्वारा तलवार के साथ फोटो पोस्ट करने की जानकारी उच्च अधिकारियों को दी गई। तकनीकी जांच में युवक की पहचान प्रेम पुत्र रामलाल निवासी घाटी वसाला मादड़ी, थाना बाघपुरा, जिला उदयपुर के रूप में हुई।
अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक खेरवाड़ा श्रीमती अंजना सुखवाल के निर्देशन में झाड़ोल वृत्ताधिकारी श्री नेत्रपाल सिंह के सुपरविजन और थानाधिकारी वेलाराम के नेतृत्व में टीम ने युवक को गिरफ्तार कर उसके कब्जे से तलवार बरामद की। आरोपी के खिलाफ आर्म्स एक्ट के तहत मामला दर्ज कर आगे की जांच जारी है। उदयपुर पुलिस ने आमजन से अपील की है कि वे सोशल मीडिया पर किसी भी प्रकार की आपत्तिजनक, भ्रामक या कानून विरोधी पोस्ट शेयर करने से बचें। ऐसा करने पर कानूनी कार्रवाई की जाएगी।
कार्यवाही में शामिल पुलिस टीम:
श्री वेलाराम, थानाधिकारी, बाघपुरा
श्री प्रवीण कुमार, सहायक उप निरीक्षक
श्री भैरूलाल, हेड कांस्टेबल
श्री मोहनलाल, कांस्टेबल
श्री जितेन्द्र, कांस्टेबल
श्री सुरेन्द्र सिंह, कांस्टेबल
श्री नवीन, कांस्टेबल
श्री सुन्दर लाल, कांस्टेबल
इंस्टाग्राम पर लहराई तलवार, युवक गिरफ्तार, तलवार जब्त

Advertisements
