Advertisements
24 न्यूज अपडेट, सागवाड़ा (जयदीप जोशी)। पुलिस ने ऑपरेशन शिकंजा के तहत लंबे समय से फरार एक स्थायी वारंटी को गिरफ्तार किया। थाना प्रभारी मदनलाल खटीक ने बताया कि जिला पुलिस अधीक्षक के निर्देशन में गठित टीम (हेड कानि. वालचंद, कानि. भूपेन्द्रसिंह, देवी सिंह, दिलवर सिंह, अजराज सिंह, राजपाल सिंह) ने 19 अगस्त को शराब परिवहन मामले में फरार वारंटी मुकेश पुत्र पुनिया कटारा निवासी पाड़ा फला, जेठाना को गिरफ्तार किया।

