Site icon 24 News Update

ऑपरेशन शिकंजा के तहत लम्बे समय से फरार स्थायी वारंटी गिरफ्तार

Advertisements

24 news update सागवाड़ा (जयदीप जोशी)। पुलिस ने ऑपरेशन शिकंजा के तहत लम्बे समय से फरार एक स्थायी वारंटी को गिरफ्तार किया। थाना प्रभारी मदनलाल खटीक ने बताया कि जिला पुलिस अधीक्षक के निर्देश में चलाए जा रहे ऑपरेशन शिकंजा के तहत गठित पुलिस टीम एसआई सोमेश्वर, हैड कांस्टेबल वालचंद, कांस्टेबल रोहित सिंह, जीवराज, योगेश, अजयराज सिंह, जसवंत सिंह, विपिन, धनश्याम सिंह, आम सूचना अधिकारी ने लम्बे समय से फरार चल रहे स्थायी वारंटी भूपेश पुत्र माण उर्फ मोहनलाल कनिपा निवासी मौड़ी फला पाडला मेहता को गिरफ्तार किया।

Exit mobile version