Advertisements
सागवाड़ा (जयदीप जोशी)। पुलिस ने ऑपरेशन सुदर्शन के तहत लंबे समय से फरार दो स्थाई वारंटी को गिरफ्तार किया। थाना प्रभारी मदनलाल खटीक ने बताया कि जिला पुलिस अधीक्षक द्वारा चलाए जा रहे ऑपरेशन सुदर्शन के तहत गठित पुलिस टीम — हैड कांस्टेबल प्रकाशचन्द्र, कांस्टेबल प्रहलाद सिंह, धनश्याम सिंह — ने लंबे समय से फरार दो स्थाई वारंटी कचरा (37) पुत्र मोगजी नाई निवासी आरा, भूपेश कुमार पुत्र धुला रोत निवासी फावटा थाना ओबरी को गुजरात से गिरफ्तार किया।

