24 News Update उदयपुर। उदयपुर जिला सीनियर, जूनियर एवं सब-जूनियर तीरंदाजी प्रतियोगिता में राजस्थान महिला विद्यालय एवं द विज़न अकादमी स्कूल के खिलाड़ियों ने शानदार प्रदर्शन करते हुए 2 स्वर्ण, 3 रजत और 1 कांस्य पदक अपने नाम किए। प्रतियोगिता में विजेता बनने पर आज विज़न अकादमी की प्रिंसिपल डॉ. प्रतिमा सामर ने खिलाड़ियों का सम्मान किया और उन्हें बधाई दी। जिला तीरंदाजी संघ के सचिव गिरधारी सिंह चौहान ने जानकारी दी कि विज़न अकादमी के खिलाड़ी वंश परमार और जारा अमन खान ने स्वर्ण पदक, हरमन उपाध्याय व रिद्धि अमित जैन ने रजत पदक तथा विनियोग पुजारी और दियाशी माली ने कांस्य पदक जीते। डॉ. प्रतिमा सामर ने खिलाड़ियों को शुभकामनाएं देते हुए कहा कि राज्य स्तरीय प्रतियोगिता में भी वे उत्कृष्ट प्रदर्शन कर पदक जीतेंगे। उन्होंने आश्वस्त किया कि विद्यालय की ओर से खिलाड़ियों को हर संभव सहयोग प्रदान किया जाएगा ताकि वे राजस्थान महिला विद्यालय का नाम पूरे प्रदेश में रोशन कर सकें। कार्यक्रम का संचालन तीरंदाजी प्रशिक्षक विक्रम सेन ने किया।
उदयपुर जिला तीरंदाजी प्रतियोगिता में विज़न अकादमी के खिलाड़ियों का जलवा

Advertisements
