Site icon 24 News Update

खेलगांव के तैराकों ने राज्यस्तरीय प्रतियोगिता खिलाड़ियों ने 18 पदक जीतकर लहराया जीत का परचम, विधि सनाढ्य ने बनाया नया राज्य कीर्तिमान

Advertisements

24 News Update उदयपुर. कोटा में 12 से 14 जुलाई तक आयोजित राज्य स्तरीय जूनियर तैराकी प्रतियोगिता में महाराणा प्रताप खेलगांव, उदयपुर के तैराकों ने शानदार प्रदर्शन करते हुए कुल 18 पदकों पर कब्जा जमाया। प्रतियोगिता में विधि सनाढ्य ने 200 मीटर ब्रेस्ट स्ट्रोक में नया राज्य कीर्तिमान बनाते हुए स्वर्ण पदक जीता। जिला खेल अधिकारी एवं तैराकी प्रशिक्षक डॉ. महेश पालीवाल ने बताया कि विधि सनाढ्य ने 200 मीटर ब्रेस्ट स्ट्रोक और 100 मीटर ब्रेस्ट स्ट्रोक में दो स्वर्ण, 50 मीटर ब्रेस्ट में रजत, 4×100 मीटर फ्री रिले, 4×50 मीटर फ्री रिले और 4×100 मीटर रिले में तीन रजत, तथा 800 मीटर फ्री स्टाइल में एक कांस्य पदक जीतकर कुल सात पदकों के साथ प्रतियोगिता की स्टार खिलाड़ी रहीं। अन्य विजेताओं में आलिया सक्सेना ने 50, 100 और 200 मीटर ब्रेस्ट स्ट्रोक में तीन कांस्य, 4×100 मीटर फ्री रिले और 4×200 मीटर रिले में दो कांस्य सहित कुल पांच पदक हासिल किए। अन्नया ने 100, 200, 400 मीटर फ्री स्टाइल और 100 मीटर बैक स्ट्रोक में चार कांस्य, साथ ही 4×200 मीटर रिले में एक कांस्य सहित कुल पांच पदक जीते। पिहुल ने 800 मीटर फ्री स्टाइल में शानदार प्रदर्शन करते हुए कांस्य पदक जीता। प्रतियोगिता में इन खिलाड़ियों के प्रदर्शन ने उदयपुर को प्रदेश के तैराकी मानचित्र पर एक बार फिर मजबूती से स्थापित कर दिया है। प्रतियोगिता से लौटने के बाद महाराणा प्रताप खेलगांव में उदयपुर विकास प्राधिकरण के अधिशाषी अभियंता नीरज माथुर, सहायक अभियंता राजीव गुप्ता, तैराकी प्रशिक्षक गगन व्यास, रक्षित पालीवाल, मनोज सनाढ्य आदि ने खिलाड़ियों का भव्य स्वागत किया और उनके उज्जवल भविष्य की कामना की।

Exit mobile version