24 news udpate उदयपुर। कोटा के राधिका गार्डन रिसोर्ट में आयोजित 30वीं राजस्थान राज्य सीनियर, जूनियर, सब-जूनियर एवं मास्टर्स इक्विप्ड बेंच प्रेस प्रतियोगिता में उदयपुर की टीम ने शानदार प्रदर्शन करते हुए कुल 14 पदक अपने नाम किए, जिनमें 8 स्वर्ण, 5 रजत और 1 कांस्य पदक शामिल हैं। जिला पावरलिफ्टिंग संघ उदयपुर के सचिव विनोद साहू ने बताया कि सीनियर वर्ग के 59 किलोग्राम भार वर्ग में अंतरराष्ट्रीय खिलाड़ी गौरव साहू ने 125 किलो वजन उठाकर स्वर्ण पदक जीता, वहीं 76 किलो वर्ग में भाग्यश्री और 52 किलो सब-जूनियर वर्ग में कीर्ति चौहान ने स्वर्ण पदक प्राप्त किया। मास्टर वर्ग में राहिल अहमद, ओम सिंह चौहान, सूरज, विजय कुमार हासिजा और हरीश चावला ने अपने-अपने भार वर्ग में स्वर्ण पदक जीतकर जिले का मान बढ़ाया।
इसी प्रकार 66 किलो जूनियर वर्ग में जयेश कामोया, 83 किलो जूनियर एवं सीनियर वर्ग में विशाल प्रजापत, 52 किलो जूनियर वर्ग में कीर्ति चौहान और 74 किलो मास्टर-2 वर्ग में सोहन नलवाया ने रजत पदक अर्जित किए, जबकि 59 किलो सीनियर वर्ग में मोहित भट्ट ने कांस्य पदक जीता। 63 किलो सब-जूनियर वर्ग में माही मीणा ने भी सराहनीय प्रदर्शन कर चौथा स्थान प्राप्त किया। प्रतियोगिता के विजेताओं को कोटा नागरिक सहकारी बैंक के अध्यक्ष राजेश कृष्ण बिड़ला, कोटा दक्षिण विधायक संदीप शर्मा, पुलिस उप अधीक्षक राजेश टेलर एवं पावरलिफ्टिंग इंडिया के उपाध्यक्ष विनोद साहू ने पदक पहनाकर सम्मानित किया।
उदयपुर टीम के आज लौटने पर राजस्थान राज्य पावरलिफ्टिंग संघ के अध्यक्ष दिनेश श्रीमाली, सचिव डॉ. देवेंद्र साहू, उदयपुर जिला ओलंपिक संघ के सचिव जालम चंद जैन, पूर्व खेल अधिकारी गिरधारी सिंह चौहान, महाराणा प्रताप पुरस्कार से सम्मानित अंतरराष्ट्रीय खिलाड़ी माला सुखवाल, चंद्रेश सोनी, दिव्यांश सोनी, राजकुमारी यादव सहित अनेक राष्ट्रीय और अंतरराष्ट्रीय खिलाड़ियों ने पदक विजेताओं का स्वागत किया और उन्हें बधाइयाँ दीं।
राज्य बेंच प्रेस प्रतियोगिता में उदयपुर का दमदार प्रदर्शन – 14 पदक किए अपने नाम

Advertisements
