Site icon 24 News Update

सरोदा में किराना दुकान पर चोरी का खुलासा करने की मांग को लेकर विप्र फाउंडेशन ने दिया ज्ञापन

Advertisements

24 News Update सागवाड़ा (जयदीप जोशी)। नगर के निकट्वर्ती सरोदा कस्बे के बस स्टैंड पर स्थित किराना व्यापारी की दुकान पर हाल ही में हुई बड़ी चोरी की वारदात का शीघ्र खुलासा करने की मांग को लेकर विप्र फाउंडेशन ने सरोदा थाना पहुंचकर थाना अधिकारी के नाम ज्ञापन दिया।
जानकारी के अनुसार 30 अगस्त की रात चोरों ने किराना व्यापारी उत्तम भट्ट की दुकान का ताला तोडक़र करीब 5 लाख रुपये का सामान व 70 हजार रुपये नकद चोरी कर लिया। इस घटना से व्यापारियों और आसपास के क्षेत्र में भय का माहौल है। विप्र फाउंडेशन के जिलाध्यक्ष ललित उपाध्याय के नेतृत्व में दिए गए ज्ञापन में मांग की गई कि पुलिस चोरी की घटना का जल्द से जल्द खुलासा कर दोषियों को गिरफ्तार करे और कड़ी से कड़ी सजा दिलाए। संगठन ने चेतावनी दी कि यदि जल्द खुलासा नहीं होता है तो पुलिस अधीक्षक व जिला कलेक्टर को भी ज्ञापन सौंपा जाएगा। इस अवसर पर अनुराग पाठक भरत व्यास सदाशिव भट्ट उत्तम भट्ट पंकज जोशी विजेंद्र भट्ट,जय प्रकाश भट्ट धर्मेश व्यास भारतेंदु व्यास अरुण जोशी भरत व्यास सहित सामलिया, पादरड़ी बड़ी, सागवाड़ा,ओड़, पादरा, डूंगरपुर और सरोदा सहित डूंगरपुर जिले के विप्रबधु उपस्थित रहे।

Exit mobile version