24 News update डूंगरपुर, 31 अगस्त। डूंगरपुर जिले के सरोदा थाना क्षेत्र के पाडवा गांव में शनिवार सुबह दिनदहाड़े चेन स्नैचिंग की वारदात ने लोगों में दहशत फैला दी। तीन अज्ञात बदमाशों ने 65 वर्षीय धुली देवी से करीब डेढ़ तोला सोने की चेन झपट ली और मौके से फरार हो गए। ग्रामीणों ने बदमाशों का पीछा किया, लेकिन वे स्कूटी को सड़क पर छोड़कर भागने में सफल रहे।
🔹 घटना का विवरण
पुलिस के अनुसार, घटना शनिवार को तब हुई जब धुली देवी (65) गांव के मुख्य बस स्टैंड के पास सुबह की सैर पर थीं। तभी स्कूटी पर सवार तीन बदमाश वहां पहुंचे। वे महिला के पास रुके और गले से सोने की चेन झपटकर तेजी से भाग निकले।
अचानक हुई वारदात से घबराई महिला वहीं बैठ गई। आसपास मौजूद ग्रामीणों ने बदमाशों का पीछा किया, लेकिन आरोपी गांव से कुछ दूरी पर स्कूटी छोड़कर जंगल की ओर भाग निकले।
🔹 पुलिस जांच और CCTV बंद
सूचना मिलने पर सरोदा थाना पुलिस मौके पर पहुंची। पुलिस ने गांव के CCTV फुटेज खंगालने की कोशिश की, लेकिन गांव के सभी कैमरे बंद मिले। पुलिस अब स्कूटी और अन्य सुरागों के आधार पर बदमाशों की तलाश कर रही है।
🔹 ग्रामीणों का गुस्सा
वारदात के बाद ग्रामीणों ने पुलिस की गश्त व्यवस्था पर सवाल उठाए और बंद पड़े CCTV कैमरे जल्द चालू करने की मांग की। ग्रामीणों ने कहा कि गांव में कई महीनों से कैमरे बंद पड़े हैं, जिससे अपराधियों को खुली छूट मिल रही है।
🔹 जिले में लगातार बढ़ रही चोरी और स्नैचिंग की वारदातें
पाडवा गांव में हुई चेन स्नैचिंग की यह घटना कोई पहली नहीं है। बीते महीनों में डूंगरपुर जिले में चोरी और स्नैचिंग की वारदातों में लगातार इजाफा हुआ है:
- नगर कांग्रेस अध्यक्ष लक्ष्मीलाल जैन के मकान में चोरी हुई।
- एसपी के मकान के पास केबिन में दो बार चोरी की घटनाएं हो चुकी हैं।
- सदर थाना क्षेत्र के खेड़ा कच्छवासा गांव में व्यापारी के घर से लाखों के गहने और नकदी की चोरी हुई, लेकिन आरोपी अब तक पुलिस की पकड़ से दूर हैं।
- सागवाड़ा की पुनवार्स कॉलोनी में भी लाखों की चोरी की घटना के बाद कोई ठोस कार्रवाई नहीं हो पाई।
🔹 पुलिस की कार्रवाई
सरोदा थाना अधिकारी का कहना है कि स्कूटी को कब्जे में लेकर आसपास के क्षेत्रों में सघन तलाशी अभियान चलाया जा रहा है। बदमाशों की पहचान कर जल्द गिरफ्तारी का आश्वासन दिया गया है।
📌 मुख्य बिंदु:
- पाडवा गांव में बुजुर्ग महिला से डेढ़ तोला सोने की चेन लूटी गई।
- ग्रामीणों के पीछा करने पर बदमाश स्कूटी छोड़कर फरार।
- CCTV कैमरे बंद होने से जांच में मुश्किलें।
- जिले में लगातार हो रही चोरी और स्नैचिंग से लोग डरे।
- पुलिस ने सघन तलाशी अभियान शुरू किया।

