24 News Update डूंगरपुर। जिले के रामसागड़ा थाना क्षेत्र में धर्मस्थलों की पवित्रता को तार-तार करते हुए चोरों ने साईं मंदिर और हनुमान मंदिर में चोरी की वारदात को अंजाम दिया। चोरों ने दोनों मंदिरों के ताले तोड़कर दानपेटी से करीब 15 हजार रुपये की दानराशि चुरा ली। इस घटना को लेकर गांव में भारी रोष है।
सुबह पूजा करने पहुंचे पुजारी ने देखी वारदात
मंगलवार रात को हुई इस घटना का खुलासा बुधवार सुबह हुआ, जब मंदिर के पुजारी रोज की तरह पूजा-अर्चना करने पहुंचे। दोनों मंदिरों के ताले टूटे पड़े थे और दानपेटियां भी टूटी हुई थीं। पुजारी ने तुरंत मंदिर समिति और ग्रामीणों को सूचना दी। देखते ही देखते बड़ी संख्या में ग्रामीण मंदिर परिसर में जुट गए।
बिजली गुल, CCTV भी रहा बंद
मंदिर परिसर में CCTV कैमरे लगे हैं, लेकिन चोरी की रात बिजली गुल रहने के कारण कैमरे काम नहीं कर सके। यही नहीं, ग्रामीणों ने बताया कि इलाके में अक्सर बिजली घंटों तक गायब रहती है, जिसका फायदा उठाकर चोर आए दिन वारदातें कर रहे हैं।
गांव में गुस्सा, चोरों की गिरफ्तारी की मांग
घटना के बाद ग्रामीणों में भारी आक्रोश है। लोगों ने पुलिस से मांग की है कि जल्द से जल्द चोरों को पकड़ा जाए और सख्त कार्रवाई की जाए। सूचना मिलने पर रामसागड़ा थाना पुलिस मौके पर पहुंची और जांच शुरू कर दी है। मंदिर कमेटी ने भी चोरों को पकड़वाने में मदद के लिए प्रशासन से सुरक्षा व्यवस्था मजबूत करने की मांग रखी है।
डूंगरपुर में मंदिर की दानपेटी से 15 हजार की चोरी, गांव में आक्रोश

Advertisements
