24 News Update डूंगरपुर। जिले के सागवाड़ा थाना क्षेत्र के गोवाड़ी गांव स्थित बैराज माता मंदिर में देर रात चोरी की वारदात सामने आई है। चोर मंदिर से लाखों रुपए के सोने-चांदी के आभूषण चुराकर फरार हो गए। पूरी घटना मंदिर में लगे सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गई है।
सागवाड़ा थाना पुलिस के अनुसार यह घटना देर रात करीब 1 बजे की है। चोरों ने मंदिर का ताला तोड़कर अंदर प्रवेश किया। सीसीटीवी फुटेज में दिखाई दे रहा है कि चोरों ने पहले माताजी को ढोक लगाई और फिर चोरी की वारदात को अंजाम दिया। उन्होंने मंदिर से चांदी की गणेश जी की मूर्ति, छत्र, सोने की बाली, पायल और तलवार सहित कई कीमती आभूषण चुराए।
सुबह जब पुजारी मंदिर पहुंचे तो उन्होंने ताला टूटा हुआ देखा, जिसके बाद चोरी का खुलासा हुआ। सूचना पर सागवाड़ा पुलिस मौके पर पहुंची और जांच शुरू की। पुलिस ने सीसीटीवी फुटेज के आधार पर चोरों की पहचान और उनकी तलाश के लिए टीमें गठित कर दी हैं।
इस घटना को लेकर ग्रामीणों में आक्रोश है। उन्होंने मंदिरों की सुरक्षा बढ़ाने और जल्द से जल्द चोरों को गिरफ्तार करने की मांग की है।

