24 News Update. उदयपुर। 69वीं राष्ट्रीय स्तर की अंडर-19 छात्रा वर्ग विद्यालय क्रिकेट प्रतियोगिता में राजस्थान टीम की कमान उदयपुर की होनहार क्रिकेटर प्रियांशी चौधरी को सौंपी गई है। प्रियांशी झीलों की नगरी उदयपुर स्थित विनय क्रिकेट क्लब द्वारा संचालित बी.एन. क्रिकेट अकादमी में प्रशिक्षित खिलाड़ी हैं।
बी.एन. क्रिकेट अकादमी की प्रवक्ता ममता राठौर ने बताया कि एसजीएफआई (SGFI) नेशनल स्कूल क्रिकेट चैंपियनशिप का आयोजन मध्यप्रदेश के शिवपुरी में किया जा रहा है। इस राष्ट्रीय प्रतियोगिता के लिए राजस्थान अंडर-19 महिला टीम का कप्तान प्रियांशी चौधरी को बनाया गया है, जबकि सीकर जिले की ईशा को उपकप्तान नियुक्त किया गया है।
प्रियांशी चौधरी वर्तमान में उदयपुर के सेंट्रल पब्लिक स्कूल (CPS) में अध्ययनरत हैं तथा विनय क्रिकेट क्लब की बी.एन. क्रिकेट अकादमी में बीसीसीआई लेवल-1 कोच एवं रणजी ट्रॉफी खिलाड़ी चंद्रपाल सिंह चुंडावत के मार्गदर्शन में नियमित प्रशिक्षण प्राप्त कर रही हैं।
विनय क्रिकेट क्लब के संस्थापक सचिव एवं उदयपुर जिला क्रिकेट संघ के उपाध्यक्ष यशवंत पालीवाल ने बताया कि प्रियांशी वर्तमान में भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (BCCI) द्वारा आयोजित विभिन्न प्रतियोगिताओं में भी राजस्थान राज्य टीम का प्रतिनिधित्व कर रही हैं और उनका प्रदर्शन लगातार उत्कृष्ट रहा है। वर्तमान में वे जोधपुर स्थित माउंट कार्मेल सीनियर सेकेंडरी स्कूल में आयोजित 69वीं राष्ट्रीय विद्यालय अंडर-19 छात्रा वर्ग क्रिकेट प्रतियोगिता के प्रशिक्षण शिविर में भाग ले रही थीं, जहां से पूरी टीम प्रतियोगिता के लिए शिवपुरी रवाना हुई।
राजस्थान अंडर-19 महिला टीम (SGFI राष्ट्रीय प्रतियोगिता)
प्रियांशी चौधरी – कप्तान, ईशा – उपकप्तान,गौरवी खंगारोत,कृष्णा पाटीदार,साहिबा, सरिता बाना,प्राची चौधरी, गुंजन,दृष्टि खोडा, नंदनी गुर्जर,सरिता यति पारिक, कृति व्यास, गंगा पुनिया
प्रियांशी जैन सहायक स्टाफ, माया कुमारी जाट – प्रशिक्षक, भवैन्द्र जाखड़ – कोच सोनी वर्मा – मैनेजर, किरण साईं – महिला प्रभारी श्रीमती ममता राठौर प्रवक्ता विनय क्रिकेट क्लब बी.एन. क्रिकेट अकादमी ने यह जानकारी दी
विनय क्रिकेट क्लब की प्रियांशी चौधरी बनी राजस्थान अंडर-19 टीम की कप्तान

Advertisements
