24 News Update उदयपुर। उदयपुर की उभरती ऑलराउंडर प्रियांशी चौधरी का चयन राजस्थान की 19 वर्ष की महिला क्रिकेट टीम में हुआ है। उनका चयन हाल में सम्पन्न राज्य स्तरीय प्रतियोगिता और चैलेंजर ट्रॉफी में उत्कृष्ट प्रदर्शन के आधार पर किया गया।
जिला क्रिकेट संघ के प्रवक्ता रजनीश शर्मा ने बताया कि प्रियांशी इससे पहले राजस्थान अंडर-15 टीम का प्रतिनिधित्व कर चुकी हैं और टीम के लिए श्रेष्ठ प्रदर्शन किया है। वर्तमान में उन्होंने सिक्योर मीटर ट्रॉफी में विनय क्रिकेट क्लब से खेलते हुए बेस्ट ऑलराउंडर का खिताब भी जीता।
उदयपुर की सीनियर टीम का प्रतिनिधित्व करने के बाद प्रियांशी ने चैलेंजर ट्रॉफी सीनियर और अंडर-19 कैंप में भाग लिया। कल घोषित 16 सदस्यीय राजस्थान टीम में उदयपुर से एकमात्र खिलाड़ी प्रियांशी ही हैं। टीम का नेतृत्व हैप्पी कुमारी को दिया गया है।
प्रियांशी वर्तमान में बी एन क्रिकेट अकादमी में प्रशिक्षक चंद्रपाल सिंह चुंडावत के मार्गदर्शन में नियमित अभ्यास करती हैं।
उदयपुर की प्रियांशी चौधरी का राजस्थान U–19 महिला क्रिकेट टीम में चयन

Advertisements
