24 News Udpate उदयपुर। स्थानीय विनय क्रिकेट क्लब की ओर से आयोजित की जा रही धानवी कप अंडर-16 क्रिकेट प्रतियोगिता का दूसरा सीजन 18 से 22 जनवरी तक बी.एन. क्रिकेट ग्राउंड पर खेला जाएगा। युवा प्रतिभाओं को प्रतिस्पर्धात्मक मंच उपलब्ध कराने की दिशा में यह टूर्नामेंट एक महत्वपूर्ण पहल माना जा रहा है। प्रतियोगिता से पूर्व बुधवार को अनुष्का अकादमी के कॉन्फ्रेंस रूम में ट्रॉफी अनावरण कार्यक्रम गरिमामय वातावरण में संपन्न हुआ।
विनय क्रिकेट क्लब की प्रवक्ता ममता राठौड़ ने बताया कि धानवी बिल्डर एवं बी.एन. क्रिकेट अकादमी के सहयोग से आयोजित इस टूर्नामेंट का उद्देश्य 16 वर्ष से कम आयु वर्ग के खिलाड़ियों को अपनी क्रिकेट प्रतिभा निखारने और पहचान दिलाने का अवसर प्रदान करना है। प्रतियोगिता के लिए ऑक्शन पद्धति अपनाई गई, जिसमें पॉइंट सिस्टम के आधार पर चार टीमों का गठन किया गया।
ऑक्शन प्रक्रिया के बाद गठित टीमों के नाम चौधरी ग्रुप, माउंट लिट्रा ज़ी स्कूल, अनुष्का अकादमी और सुपर वॉरियर्स रखे गए हैं। प्रत्येक टीम में चयनित खिलाड़ियों को संतुलित अवसर देने की दृष्टि से टीम संरचना तैयार की गई है।
धानवी कप सीजन–2 की ट्रॉफी का अनावरण उदयपुर बार एसोसिएशन के अध्यक्ष जितेंद्र जैन, अनुष्का ग्रुप ऑफ इंस्टीट्यूट के राजीव सुराणा तथा जिला क्रिकेट संघ के उपाध्यक्ष एवं विनय क्रिकेट क्लब के संस्थापक सचिव यशवंत पालीवाल के कर-कमलों द्वारा किया गया। कार्यक्रम के दौरान खेल भावना, अनुशासन और युवाओं में नेतृत्व क्षमता विकसित करने पर विशेष जोर दिया गया। उल्लेखनीय है कि धानवी कप के पहले सीजन में कई उभरते खिलाड़ियों ने उत्कृष्ट प्रदर्शन कर जिला, राज्य और राष्ट्रीय स्तर तक अपनी पहचान बनाई थी। इसी क्रम में हिमांशु जनवा ने राजस्थान टीम का प्रतिनिधित्व कर क्लब और शहर का नाम रोशन किया।
नन्हे क्रिकेटरों के सपनों को मंच: धानवी कप अंडर-16 सीजन–2 की ट्रॉफी का अनावरण

Advertisements
