
कविता पारख
24 News Udpate निम्बाहेडा। वंडर सीमेंट लि. आर. के. नगर, निम्बाहेड़ा में विष्व पर्यावरण दिवस के अवसर पर आयोजित कार्यक्रम का षुभारम्भ यूनिट हेड नितिन जैन द्वारा माँ सरस्वती की प्रतिमा के समक्ष दीप प्रज्जवलितकर किया गया। इस दौरान जैन ने सभी को विष्व पर्यावरण दिवस की बधाई एवं षुभकामनाएं देते हुए बताया की वंडर सीमेंट लि. परियोजना के आरम्भ से हि हम पर्यावरण संरक्षण के लिये प्रतिबद्ध है। वंडर सीमेंट परियोजना क्षेत्र में ग्रीन बेल्ट विकसीत करने के साथ हि कम्पनी द्वारा जल संरक्षण कि दिषा में भी उत्कृष्ट कार्य किये जा रहे हैं। जैन ने इस वर्ष की विश्व पर्यावरण दिवस- 2025 की थीम ‘‘बीट प्लास्टिक प्रदूषण’’ पर प्रकाष डालते हुए कहा की हम अपनी दैनिक दिनचर्या में प्लास्टिक के उपयोग को कम करते हुए पर्यावरण संरक्षण के लिए अपनी भूमिका निभाएं।
कार्यक्रम में कम्पनी के उपाध्यक्ष (ऑपरेषन) अमित मेहता, उपाध्यक्ष (प्रोसेस) राजेन्द्र शर्मा सहित सभी विभागों के विभागाध्यक्ष, अधिकारीगण, कर्मचारीगण उपस्थित थे।कार्यक्रम के आरम्भ में वंडर सीमेंट के पर्यावरण विभाग के वरिष्ठ प्रबंधक अमित भारद्वाज ने अतिथियों के समक्ष अपना स्वागत उद्बोधन प्रस्तुत कर कम्पनी द्वारा पर्यावरण सरंक्षण के क्षेत्र में किये जा रहे कार्यों से अवगत कराया। इसी क्रम में अनिल गोड ने उपस्थित समस्त को पर्यावरण सुरक्षा की षपथ दिलाई। पर्यावरण दिवस के अवसर पर कम्पनी में विगत एक सप्ताह में पर्यावरण से जुडे विभिन्न कार्यक्रमों एवं प्रतियोगिताओं का आयोजन हुआ एवं प्लास्टिक प्रदूषण को कम करने लिये कपडे की थैलियां वितरित कर प्रेरित किया गया। कार्यक्रम के दौरान पर्यावरण आधारितनारा लेखन, पोस्टर, निबंध लेखन जैसी प्रतियोगिताओं के विजेताओं को अतिथियों द्वारा पुरस्कृत किया गया। इस दिवस पर पक्षियों के लिये परिण्डे बांधने का कार्य तथा वृहद वृक्षारोपण उद्यान विभाग के प्रबंधक मोतीलाल पालीवाल के संयोजन में संपादित हुआ। कार्यक्रम के अन्त में पर्यावरण विभाग के देवव्रतन नायर ने सभी आगन्तुको का धन्यवाद ज्ञापित किया तथा कार्यक्रम का संचालन योगेष त्रिपाठी ने किया।
Discover more from 24 News Update
Subscribe to get the latest posts sent to your email.