Site icon 24 News Update

आदर्श कॉलोनी क्षेत्र में अज्ञात बदमाशों ने सूने मकान के ताले तोड़कर आलमारियों में रखे लाखों के सोने–चांदी के आभूषण व नकद राशि चोरी कर ले गए

Advertisements

24 news Update निंबाहेड़ा ( कविता पारख)। आदर्श कॉलोनी में स्थित समता भवन के पास दिवाकर भवन के समीप अज्ञात बदमाशों ने पॉश एरिया में सूने एक मकान के मुख्य गेट का ताला तोड़कर मकान मालिक व किरायेदार के कमरों में रखी लोहे की आलमारियों को खंगाल दिया। सामान बाहर निकालकर बिखेर दिया तथा लगभग एक लाख सोलह हजार रुपए नकद व लाखों के सोने–चांदी के जेवरात चोरी कर ले गए। पुलिस को सूचना दी गई। मौके पर पहुंचकर पुलिस ने मौका-मुआयना किया तथा अज्ञात बदमाशों की तलाश में जुट गई है।
प्रार्थी प्रतीक पुत्र सुभाष रावल निवासी 11-B, आदर्श कॉलोनी, समता भवन के पास दिवाकर भवन, निंबाहेड़ा ने पुलिस थाना में चोरी की लिखित रिपोर्ट दी। उसने बताया कि गुरुवार शाम 5 बजे विवाह समारोह में भाग लेने हेतु जोगीखेड़ा (मंदसौर, म.प्र.) गए थे। रात 11.50 बजे पुनः घर लौटे तो मुख्य गेट का ताला टूटा हुआ मिला। अंदर जाकर देखा तो आलमारियों के ताले टूटे हुए थे तथा सामान बिखरा हुआ था। दूसरे कमरों की अलमारियों व लॉकरों के ताले भी टूटे हुए थे। कांच टूटे हुए थे। अज्ञात चोर रात में ताले तोड़कर चोरी कर ले गए।
अज्ञात बदमाशों ने मकान मालिक चांदमल छाजेड़ की आलमारी में रखी 100, 50, 20 के नोटों की गड्डियां तथा शेष 500 रुपए के नोट मिलाकर करीब एक लाख रुपए चोरी कर लिए। प्रार्थी के परिवार की आलमारी के ताले तोड़कर लगभग सोलह हजार नकद, सोने का 10 ग्राम वजनी मंगलसूत्र, सोने की 5 ग्राम अंगूठी, 8.5 ग्राम की झुमकी, 5 ग्राम की सोने की बालियां, चांदी के 7 पायल, 5 चांदी की बिछुड़ी, 3 चांदी की चेन, 2 चांदी के सिक्के, 2 चांदी के मंगलसूत्र, कुल लगभग 400 ग्राम चांदी के आभूषण चोरी कर ले गए।
प्रार्थी प्रतीक रावल द्वारा दी गई रिपोर्ट पर पुलिस ने प्रकरण दर्ज कर अनुसंधान अधिकारी देवेंद्र सिंह (स.उ.नि.) को जांच सौंपी।

Exit mobile version