24 News Update निंबाहेड़ा (कविता पारख)। नगर के अटल नगर हाउसिंग बोर्ड कॉलोनी में गत रात्रि अज्ञात बदमाशों ने सूने मकान के गेट का ताला तोड़कर अंदर प्रवेश किया और सोने-चांदी के जेवरात सहित नकद राशि चोरी कर ली। सूचना पर पुलिस मौके पर पहुंची और मुआयना कर अज्ञात बदमाशों की तलाश प्रारंभ कर दी।
पीड़ित लोकेश लश्कर, निवासी अटल नगर हाउसिंग बोर्ड कॉलोनी, निंबाहेड़ा ने बताया कि परिवारजन किसी कार्य से चित्तौड़गढ़ गए हुए थे और वे स्वयं मांगरोली जे.के. सीमेंट में नाइट शिफ्ट ड्यूटी पर गए हुए थे। पीछे से अज्ञात बदमाशों ने सूने मकान के मुख्य दरवाजे का ताला तोड़कर प्रवेश किया और पेटियों में रखे कीमती सामान में से दो सोने की चेन (करीब दो तोला), एक सोने की अंगूठी (आधा तोला), एक चांदी का सिक्का, ₹20 के दो बंडल, ₹10 का एक बंडल, ₹50 का एक बंडल तथा भगवान की चांदी की तस्वीर चोरी कर ली। सुबह लौटने पर ताले टूटे मिले तो पुलिस को सूचना दी गई। पुलिस ने मौके पर मुआयना कर रिपोर्ट दर्ज कर अज्ञात बदमाशों की तलाश शुरू की है।
सूने मकान में लाखों के जेवरात पर चोरों ने हाथ साफ किया

Advertisements
