राजसमंद। शहर की सुंदर कॉलोनी में खेत उपज मंडी के पीछे स्थित हिम्मत जैन पोखरना के सूने पड़े मकान में 15 नवम्बर की रात चोरों ने अज्ञात तरीके से सेंध लगाकर करोड़ों नहीं पर लाखों के जेवरात व नकदी निकाल लिये।
पुलिस के मुताबिक दो बदमाशों ने रसोई की खिड़की का ग्रिल तोड़कर अंदर प्रवेश किया। एक आरोपी घर के अंदर घुसा और दूसरा बाहर निगरानी करता रहा। लगभग एक घंटे तक घर की तलाशी के दौरान चोरों ने छह कमरों के ताले तोड़कर अलमारियों व अन्य स्थानों में रखे सामान से सोने-चांदी के आभूषण, नकदी व कपड़े पार कर लिए। मृतक/निवासी के परिवार ने बताया कि मकान का मालिक पिछले 7–8 दिन से अपने भाई के घर रह रहा था, इसलिए घर सूना पड़ा था।
पीड़ित के अनुसार करीब 311 ग्राम सोने के आभूषण चोरी हुए हैं, जिनकी अनुमानित कीमत लगभग 35 लाख रुपये बताई जा रही है। इसके अतिरिक्त चोरों ने चांदी के जेवर व 1 लाख 70 हजार रुपये नकद भी ले लिए। बदमाशों ने कट्टे व बैग में सामान भरकर पैदल ही फरार होने की कोशिश की।
महोदय ने बताया कि पूरी वारदात मकान में लगे सीसीटीवी कैमरों में कैद हो गयी है, जिससे आरोपियों की पहचान व घटनाक्रम स्पष्ट होने की उम्मीद है। सूचना मिलने पर कांकरोली थाने की टीम मौके पर पहुँची और सहायक उप निरीक्षक ओमसिंह द्वारा घटनास्थल का मुआयना कर जांच-प्रक्रिया शुरू कर दी गई है। पुलिस ने छानबीन शुरू कर दी है और आसपास के क्षेत्रों में संदिग्ध व्यक्तियों की तलाश जारी है।
पुलिस ने आम जनता से अपील की है कि यदि किसी को संदिग्ध महाशय या चोरी के संबंध में कोई सूचना मिले तो तुरंत कांकरोली थाने में सूचित करें।

