24 न्यूज अपडेट, राजसमंद। जिले के नाथद्वारा में सोमवार को बड़ा हादसा हो गया। सिंहाड़ तालाब किनारे स्थित हनुमान मंदिर के बाहर फूल-माला बेच रही महिला को बेकाबू पिकअप ने टक्कर मार दी। हादसे में महिला गंभीर रूप से घायल हो गई, वहीं मंदिर की सीढ़ियां और दीवार भी क्षतिग्रस्त हो गईं।
प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार, फौज मोहल्ले की ओर से आ रहा पिकअप अचानक अनियंत्रित होकर सीधे मंदिर की सीढ़ियों पर चढ़ गया। उसकी चपेट में आई गौरी माली (फूल-माला विक्रेता) को तुरंत जिला अस्पताल पहुंचाया गया, जहां से प्राथमिक उपचार के बाद उसे हायर सेंटर रेफर कर दिया गया।
सूचना पर श्रीनाथजी मंदिर पुलिस मौके पर पहुंची और हालात का जायजा लिया। थाना इंचार्ज मोहन सिंह ने बताया कि दुर्घटनाग्रस्त वाहन को जब्त कर थाने लाया गया है। फिलहाल ड्राइवर फरार है, जिसकी तलाश की जा रही है। घटना को लेकर अभी तक कोई रिपोर्ट दर्ज नहीं कराई गई है।
स्थानीय पार्षद मुकेश लौहार ने बताया कि हादसा अचानक हुआ और मौके पर अफरा-तफरी मच गई। उन्होंने घायल महिला के शीघ्र स्वास्थ्य लाभ की कामना की और प्रशासन से पीड़ित परिवार को मदद की मांग की।
बेकाबू पिकअप हनुमान मंदिर की सीढ़ियों पर चढ़ा, महिला गंभीर घायल

Advertisements
