24 News update उदयपुर, 17 अगस्त। गोगुंदा थाना क्षेत्र में रविवार शाम को हुए दर्दनाक सड़क हादसे में सड़क किनारे सब्जी बेच रही दो महिलाओं की मौत हो गई, जबकि कार सवार दो युवक गंभीर रूप से घायल हो गए। तेज रफ्तार कार मोड़ पर अचानक अनियंत्रित होकर महिलाओं को टक्कर मारते हुए करीब 20 फीट तक घसीटते हुए ले गई और फिर डिवाइडर तोड़कर 10 फीट गहरे खड्डे में जा गिरी।
मृतकों की पहचान
हादसे में मांगली बाई (50) पत्नी खेमा राम और नोजी बाई (48) पत्नी पोखरलाल गमेती, निवासी खुमानपुरा की मौके पर ही मौत हो गई। मृतकों के परिजन सूचना मिलते ही घटनास्थल पर पहुंचे और चीख-पुकार से माहौल गमगीन हो गया।
घायलों का इलाज जारी
कार में सवार दोनों युवक गंभीर घायल हो गए जिन्हें पुलिस ने स्थानीय लोगों की मदद से एमबी अस्पताल पहुंचाया, जहां उनका इलाज जारी है।
भीड़ और जाम
दुर्घटना के बाद आसपास बड़ी संख्या में लोग मौके पर जमा हो गए और सड़क पर जाम की स्थिति बन गई। सूचना पर थानाधिकारी श्यामसिंह चारण मौके पर पहुंचे, ट्रैफिक व्यवस्था दुरुस्त कराई और मृतकों के शवों को मोर्चरी भिजवाया।
चश्मदीद का बयान
घसियार मंदिर से करीब 200 मीटर पहले सड़क किनारे महिलाएं सब्जियां बेच रही थीं। तभी गोगुंदा की ओर से आई तेज रफ्तार कार मोड़ पर असंतुलित होकर सीधे महिलाओं से टकरा गई।
पुलिस जांच जारी
पुलिस ने वाहन जब्त कर लिया है और मामले की जांच शुरू कर दी है। हादसे के बाद स्थानीय लोग क्षेत्र में स्पीड ब्रेकर लगाने और यातायात नियंत्रण कड़े करने की मांग कर रहे हैं।

