Site icon 24 News Update

बेकाबू पिकअप 20 फीट गहरी खाई में गिरी: मायरे में जा रहे परिवार के 4 बच्चों सहित 5 की मौत, 15 घायल, पाली से दर्रा गांव आ रहा था परिवार, 9 गंभीर घायलों को किया गया रेफर, चालक फरार

Advertisements

24 न्यूज अपडेट, उदयपुर। राजसमंद जिले के भीम थाना क्षेत्र में मंगलवार रात एक दर्दनाक हादसा हो गया। पाली जिले के बोरीमादा सारण गांव से मायरा लेकर दर्रा गांव आ रहे एक ही परिवार के लोगों से भरी पिकअप अनियंत्रित होकर 20 फीट गहरी खाई में गिर गई। हादसे में 4 मासूम बच्चों सहित कुल 5 लोगों की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि करीब 15 लोग घायल हो गए। मृतकों में दो सगे भाई भी शामिल हैं।

घटना रात करीब 7:30 बजे टिबाणा और थानेटा गांव के बीच हुई, जब पिकअप की सापट टूट गई और वाहन खाई में जा गिरा। पिकअप में कुल 20 लोग सवार थे। वहीं, पूरे परिवार के लगभग 35 लोग दो पिकअप में सवार होकर मायरा के लिए निकले थे।

घटना के बाद मौके पर चीख-पुकार मच गई। सूचना मिलते ही भीम थाना पुलिस मौके पर पहुंची और रेस्क्यू कर घायलों को भीम के सरकारी अस्पताल पहुंचाया। गंभीर रूप से घायल 9 लोगों को ब्यावर रेफर किया गया है। हादसे के बाद पिकअप चालक मौके से फरार हो गया।

मृतकों की पहचान:

गंभीर रूप से घायल, जिन्हें ब्यावर रेफर किया गया:

भीम अस्पताल में भर्ती अन्य 6 घायलों का इलाज जारी है।

यह परिवार पाली जिले के बोरीमादा सारण गांव से दर्रा गांव निवासी कुशाल सिंह पुत्र सोहन सिंह रावत के घर मायरा लेकर जा रहा था।

प्रशासन सक्रिय

हादसे की जानकारी मिलते ही उपखंड अधिकारी दुदाराम हुड्डा, पुलिस उप अधीक्षक पारसमल, और थाना प्रभारी भंवरलाल कुमावत तुरंत मौके पर पहुंचे। जिला कलेक्टर बालमुकुंद असावा और पुलिस अधीक्षक मनीष त्रिपाठी ने भी अस्पताल पहुंचकर घायलों का हाल जाना और ब्यावर कलेक्टर से समन्वय कर गंभीर घायलों की स्थिति की जानकारी ली।

Exit mobile version