Advertisements
उदयपुर। उदयपुर के सेक्टर-14 निवासी श्री रमेश सिंह संखला के पुत्र डॉ. महिपाल सिंह संखला ने शहर का नाम अंतरराष्ट्रीय स्तर पर रोशन किया है। उनका नाम विश्व के शीर्ष 2% वैज्ञानिकों की सूची में शामिल किया गया है। यह सूची स्टैनफोर्ड यूनिवर्सिटी (Stanford University) ने Elsevier के सहयोग से जारी की।
डॉ. संखला की यह उपलब्धि उनके शोध एवं विकास कार्यों में दिए गए उत्कृष्ट योगदान का परिणाम है। वे अब तक कई शोध-पत्र, पेटेंट और पुस्तकें प्रकाशित कर चुके हैं। उनके पेटेंट अनेक अवसरों पर सुर्खियों में रहे हैं।
वर्तमान में डॉ. महिपाल सिंह संखला के. आर. मंगलम यूनिवर्सिटी, गुरुग्राम के फॉरेंसिक साइंस विभाग में सहायक प्राध्यापक (अनुसंधान ट्रैक) के रूप में कार्यरत हैं।
इस उपलब्धि ने न केवल उदयपुर, बल्कि पूरे राजस्थान और भारत को गौरवान्वित किया है। स्थानीय समाज एवं वैज्ञानिक समुदाय ने उन्हें इस सफलता पर हार्दिक बधाई दी है।

