Site icon 24 News Update

डॉ. शिल्पा लोढ़ा का दिल्ली स्कूल ऑफ इकोनॉमिक्स में एसोसिएट प्रोफेसर पद पर चयन, MLSU के लिए गौरव का क्षण

Advertisements

उदयपुर, 11 दिसम्बर। मोहनलाल सुखाड़िया विश्वविद्यालय के वाणिज्य एवं प्रबंध अध्ययन महाविद्यालय की सहायक आचार्य डॉ. शिल्पा लोढ़ा ने एक और उपलब्धि हासिल करते हुए दिल्ली विश्वविद्यालय के प्रतिष्ठित दिल्ली स्कूल ऑफ इकोनॉमिक्स में कॉमर्स विभाग में एसोसिएट प्रोफेसर (सह-आचार्य) पद पर स्थान प्राप्त किया है। यह चयन विश्वविद्यालय और विभाग दोनों के लिए गर्व का विषय है।

वाणिज्य महाविद्यालय के अधिष्ठाता एवं लेखांकन एवं व्यावसायिक सांख्यिकी विभागाध्यक्ष प्रो. शूरवीर सिंह भाणावत ने बताया कि डॉ. शिल्पा लोढ़ा वर्तमान में सहायक छात्र कल्याण अधिष्ठाता, एनईपी नोडल ऑफिसर, सर्टिफिकेशन प्रोग्राम की कन्वीनर और आइक्यूएसी सदस्य के रूप में महत्वपूर्ण दायित्व निभा रही हैं। वे दो प्रमुख शोध परियोजनाओं पर भी कार्यरत हैं।

शोध व अकादमिक उपलब्धियों की लंबी सूची

डॉ. लोढ़ा के देश एवं विदेश की नामचीन जर्नल्स में अब तक 35 से अधिक शोध पत्र प्रकाशित हो चुके हैं। उनके द्वारा लिखित चार पुस्तकें तथा संपादित तीन पुस्तकें भी प्रकाशित हैं।
उन्हें अंतरराष्ट्रीय सम्मेलनों में सात बार सर्वश्रेष्ठ शोध पत्र पुरस्कार मिल चुका है। वर्ष 2020 में आईसीएआई इंटरनेशनल रिसर्च अवॉर्ड से भी वे सम्मानित की जा चुकी हैं।

उनके निर्देशन में दो शोधार्थियों को पीएचडी की उपाधि प्रदान की जा चुकी है। साथ ही वे 60 से अधिक राष्ट्रीय-अंतरराष्ट्रीय सेमिनारों एवं कॉन्फ्रेंस में शोध पत्र प्रस्तुत कर चुकी हैं। विभिन्न वर्कशॉप्स, कॉन्फ्रेंस एवं सेमिनारों में उन्हें 25 से अधिक बार रिसोर्स पर्सन के रूप में आमंत्रित किया गया है।

डॉ. लोढ़ा का यह चयन न केवल उदयपुर बल्कि सुखाड़िया विश्वविद्यालय के लिए भी गौरव की उपलब्धि है।

Exit mobile version