Site icon 24 News Update

उदयपुर के मुक्केबाजों ने जिला स्तरीय प्रतियोगिता में दिखाया दम, स्वर्ण पदक जीतकर राज्य स्तरीय मुकाबले के लिए चयन

Advertisements

24 News Update उदयपुर। महाराणा प्रताप खेल गांव में आयोजित 69वीं जिला स्तरीय मुक्केबाजी प्रतियोगिता में उदयपुर के दो युवा मुक्केबाजों ने शानदार प्रदर्शन करते हुए स्वर्ण पदक अपने नाम किए हैं। 48 से 51 किग्रा वजन वर्ग में परी मोदी ने मात्र 5 सेकेंड में अपने प्रतिद्वंदी को परास्त कर रिंग से बाहर का रास्ता दिखाया और प्रतियोगिता का स्वर्ण पदक हासिल किया। वहीं, सुजल मोदी ने अपने वजन वर्ग में प्रथम स्थान प्राप्त किया।
सेंट मैथ्यूज मिशन स्कूल के प्रधानाचार्य एवं शारीरिक शिक्षक ने दोनों प्रतिभागियों को बधाई दी और उज्ज्वल भविष्य की शुभकामनाएँ दीं। दोनों मुक्केबाज ‘द वारियर बॉक्सिंग अकादमी’ के कोच वर्धमान सिंह नरूका से प्रशिक्षण ले रहे हैं।
अब ये दोनों युवा मुक्केबाज 29 सितंबर 2025 को अजमेर में आयोजित होने वाली राज्य स्तरीय मुक्केबाजी प्रतियोगिता में उदयपुर जिले का प्रतिनिधित्व करेंगे।

Exit mobile version