24 News Update उदयपुर। 69वीं जिला स्तरीय छात्र एवं छात्रा विद्यालयी अंडर-14, 17 और 19 आयु वर्ग कुश्ती प्रतियोगिता में उस्ताद श्री लक्ष्मण सिंह अर्जुन उस्ताद व्यायामशाला के पहलवानों ने शानदार प्रदर्शन करते हुए कुल 27 पदक जीते। इनमें 21 स्वर्ण, 2 रजत और 4 कास्य पदक शामिल हैं।
अखाड़े के संचालक डॉ. हरीश राजोरा ने बताया कि इन पदक विजेता पहलवानों का चयन आगामी राज्य स्तरीय कुश्ती प्रतियोगिता के लिए हुआ है, जो झुंझुनू (चिड़ावा) और चित्तौड़गढ़ में आयोजित होगी।
स्वर्ण पदक विजेता:
दक्ष छिपा, कुलदीप राजोरा, किशन वसीटा, जीशान मोहम्मद, धनंजय राजोरा, सोभित राजोरा, हिमांशु लोहार, प्रियांशु बागड़ी, धीरज शर्मा, हर्षित बारबार, हर्ष गायरी, भाग्य जैन, कुसुम राजपूत, वंशिका कलाल, पलछीन जाट, निधि कल्याण, प्राची, आंचल पांडे, मुस्कान, लक्षिता राजपूत, साज़िया शेख।
रजत पदक विजेता:
दक्ष मोदी, मीत मुलच नदानी, अरविंद सालवी।
कास्य पदक विजेता:
मोहित साहू, मेहुल मोची, मीनाक्षी हरिजन, चंचल घारू। इन पहलवानों को महेंद्र राजोरा, रवि चौहान और अजय मोदी द्वारा प्रशिक्षित किया गया।
पहलवानों की इस शानदार उपलब्धि पर अखाड़े के समस्त पहलवानों ने उन्हें बधाई दी।
27 पदक जीतकर पहलवानों ने चमकाया अखाड़े का नाम, 69वीं जिला स्तरीय विद्यालयी कुश्ती प्रतियोगिता में 21 स्वर्ण, 2 रजत, 4 कास्य पदक

Advertisements
