Site icon 24 News Update

राज्य स्तर पर विभिन्न खेल प्रतियोगिता मेंएमडीएस के छात्र-छात्राओं का दबदबा

Advertisements

24 न्यूज़ अपडेट उदयपुर. एमडीएस सीनियर सैकण्डरी स्कूल, उदयपुर के विद्यार्थियों ने 68वीं जिला व राज्यस्तरीय प्रतियोगिता में विभिन्न खेलों में भाग लिया जैसे टेबलटेनिस, जूडो, कराटे, लॉन टेनिस, वुशू, बास्केट बॉल, ताइक्वोंडो, क्रिकेट, स्केटिंग, बॉक्सिंग ,कुश्ती व सेपकटकरा।

जिसके अंतर्गत टेबल टेनिस में विद्यालय की शारीरिक शिक्षिका खुशी गाँधी के नेतृत्व में विद्यालय के विद्यार्थियों ने अपना उत्कृष्ट प्रदर्शन कर जिला स्तर पर आरबीएसई द्वारा करवाई गई प्रतियोगिता अण्डर-17 छात्रा वर्ग की टीम स्पर्धा में धु्रविका सोनी, नताशा गुप्ता व निष्ठा माहेश्वरी ने उत्कृष्ट प्रदर्शन किया।

इसी के अन्तर्गत व्यक्तिगत स्पर्धा में धु्रविका सोनी ने दूसरा स्थान प्राप्त कर रजत पदक अपने नाम किया व नताशा गुप्ता ने भी व्यक्तिगत स्पर्धा में तृतीय स्थान प्राप्त कर कास्य पदक प्राप्त किया और राज्यस्तरीय प्रतियोगिता के लिए इन दोनों छात्राओं का चयन किया गया। अण्डर-19. प्रतियोगिता में छात्रावर्ग की सृष्ठी, गौरांक्षी डाँगी ने अच्छा प्रदर्शन कर कास्य पदक हासिल किया। इसी के साथ व्यक्तिगत स्पर्धा में सृष्ठी ने तृतीय स्थान प्राप्त कर कांस्य पदक अपने नाम किया। इन सभी खिलाड़ियों का राज्य स्तर पर चयन हुआ हैं । अण्डर – 14 छात्र वर्ग में रेज औदिच्य ने व्यक्तिगत टेबल टेनिस प्रतियोगिता में पांचवा स्थान प्राप्त किया। इनका राज्य स्तरीय प्रतियोगिता में भी चयन किया गया।

सीबीएसई द्वारा करवाई गई क्लस्टर टेबल टेनिस प्रतियोगिता जो कि के दुँदलोदू पब्लिक स्कूल में संपन्न हुई थी, जिसमें टीम स्पर्धा में छात्रावर्ग में धु्रविका सोनी व नताशा गुप्ता ने कास्य पदक प्राप्त किया। जिला स्तरीय लॉन टेनिस प्रतियोगिता अण्डर-14 छात्र वर्ग में अर्जव जैन, दीप्तेशश्री मालवीय, दीक्षांतश्री मालवीय ने स्वर्ण पदक प्राप्त किया। इन तीनों का राज्य स्तरीय प्रतियोगिता में भी चयन किया गया। इसी के अन्तर्गत होने वाली व्यक्तिगत प्रतियोगिता में अर्जव जैन ने प्रथम स्थान प्राप्त कर स्वर्ण पदक अपने नाम किया। अण्डर-17 लॉन टेनिस व्यक्तिगत स्पर्धा में अपूर्व जैन ने प्रथम स्थान प्राप्त कर स्वर्ण जीता व राज्य स्तरीय प्रतियोगिता के लिए चयनित हुए। जिलास्तरीय छात्रा वर्ग प्रतियोगिता कुश्ती अण्डर-19 छात्रा वर्ग में प्रियांशी सादवानी ने स्वर्ण पदक प्राप्त कर राज्य स्तरीय प्रतियोगिता में अपनी जगह बनाई। अण्डर-14 छात्रा वर्ग कुश्ती प्रतियोगिता में तोषीसिंह बाघेला ने रजत पदक अपने नाम किया। कराटे अण्डर-19 छात्र वर्ग प्रतियोगिता में कुनाल खानीवाल ने जिला स्तर पर स्वर्ण पदक प्राप्त किया व राज्य स्तर पर चयनित हुए व राज्य स्तर पर भी अपना दबदबा कायम करते हुए स्वर्ण पदक अपने नाम किया व राष्ट्रीय स्तर पर होने वाली प्रतियोगिता में चयनित हुए।

अण्डर-14 कराटे में छात्र वर्ग में युवादित्य नागदा ने जिला स्तर पर कास्य पदक प्राप्त किया।
अण्डर-17 कराटे प्रतियोगिता में छात्रा वर्ग ने जिला स्तर पर प्रियांशीबा जडेजा ने तृतीय स्थान, अयाना भटनागर ने द्वितीय स्थान व पाखी जैन ने तृतीय स्थान प्राप्त किया। इसी के तहत वुशू प्रतियोगिता अण्डर-17 छागवर्ग में हेन्सी सालवी ने स्वर्ण पदक हासिल कर राज्य स्तर पर अपनी जगह बनाई। अण्डर-17 छात्र वर्ग में राधवेन्द्र सिंह ने द्वितीय स्थान प्राप्त कर रजत पदक अपने नाम किया।

बास्केट बॉल प्रतियोगिता में अण्डर-14 छात्र वर्ग में प्रमांश मंत्री व अण्डर-19 में दक्षराज का राज्य स्तर पर खेल प्रतियोगिता में चयन । तायक्वोंडो में अण्डर-19 छात्रावर्ग में जिला स्तर पर निहारिका ठाकुर ने स्वर्ण पदक जीता व राज्य स्तर पर अपनी जगह बनाई।

क्रिकेट अण्डर-14 छात्र वर्ग में हिमांशु जनवा व प्रज्ञान बड़ाला का राज्य स्तर के लिए चयन हुआ । बॉक्सिंग अण्डर-17 छात्रवर्ग जिला स्तर पर कृषांग ने जिला स्तर पर तीसरा स्थान प्राप्त किया। सेपकटपरा खेल अण्डर-14 छात्र वर्ग में चित्रांश तलेटिया का राज्य स्तर पर चयन हुआ ।

स्केटिंग में अण्डर-19 छात्र वर्ग जिला स्तर पर अनुराग मण्डावरा ने रोलर स्केटिंग में तीसरा, आर टू वर्ग में दूसरा व तीन सौ मीटर में दूसरा स्थान प्राप्त कर राज्य स्तर पर अपनी जगह बनायी। सभी खिलाडियों को विद्यालय के निर्देशक डॉ शैलेंद्र सोमानी ने बधाई दी और उनके उज्ज्वल भविष्य की कामना की ।

Exit mobile version