Site icon 24 News Update

उदयपुर टीम चयनित, 13 जून से डीडवाना में खेलेगी राज्य स्तरीय कबड्डी प्रतियोगिता

Advertisements

24 News Update उदयपुर। जिला कबड्डी संघ उदयपुर के तत्वावधान में गांधी ग्राउंड पर सब-जूनियर बालक एवं बालिका कबड्डी चयन ट्रायल प्रतियोगिता का सफल आयोजन किया गया। प्रतियोगिता में 15 से 18 वर्ष आयु वर्ग के प्रतिभावान खिलाड़ियों ने भाग लिया। ट्रायल के आधार पर उदयपुर जिले की बालक एवं बालिका कबड्डी टीमों का चयन किया गया, जो आगामी 13 जून से डीडवाना में आयोजित राज्य स्तरीय प्रतियोगिता में भाग लेंगी। इस संबंध में जानकारी देते हुए जिला कबड्डी संघ के आयोजन सचिव जालमचंद जैन ने बताया कि बालक टीम की कमान लोकेश पटेल को सौंपी गई है जबकि बालिका टीम का नेतृत्व चेतना माली करेंगी।

चयनित बालक टीम इस प्रकार है:
लोकेश पटेल (कप्तान), देव गुर्जर, भूपेश गुर्जर, निखिल गायरी, निलेश पटेल, प्रिंस तेली, रणजीत सिंह देवड़ा, शब्बू हुसैन, जय गुप्ता, पूरण रावत, तुषार डांगी, मयंक प्रजापत, युवराज सिंह राठौड़, गौरव गायरी। टीम मैनेजर: मुंशी मोहम्मद, कोच: श्याम सुंदर शर्मा। चयनित बालिका टीम इस प्रकार है: चेतना माली (कप्तान), चंदा कुमारी डांगी, वंदना गाडरी, खुशी कुमारी झाला, निकिता मेघवाल, पपीता भील, संध्या कंवर, फेना भील, गुनगुन जाट, लक्षिता मेहता, मुस्कान कंवर पंवार, मुस्कान मेहता। टीम मैनेजर: मुंशी मोहम्मद, कोच: सीमा जाट। टीम चयन के दौरान जिला कबड्डी संघ के सचिव मुकेश जैन, अध्यक्ष सुरेन्द्र सिंह खनुजा, जालम चंद जैन, कपिल जैन, बलवीर दिगपाल, गोपाल पुर्बिया, राकेश शर्मा सहित संघ के अन्य पदाधिकारी उपस्थित रहे। जिला सचिव मुकेश जैन ने बताया कि चयनित टीमें 13 जून से डीडवाना में शुरू होने वाली राज्य स्तरीय कबड्डी प्रतियोगिता में जिले का प्रतिनिधित्व करेंगी।

Exit mobile version