24 News Update उदयपुर। जयपुर में 4 नवम्बर से प्रारंभ होने वाली राजस्थान राज्य सब जूनियर बालक एवं बालिका कबड्डी प्रतियोगिता में भाग लेने के लिए उदयपुर की टीम आज जयपुर के लिए रवाना हुई। रवाना होने से पूर्व जिला कबड्डी संघ उदयपुर द्वारा खिलाड़ियों की घोषणा की गई।
संघ के सचिव मुकेश जैन ने बताया कि उदयपुर बालक टीम का नेतृत्व तुषार डांगी करेंगे। टीम में योगेश जाट, राजेश कुमार चोबीसा, सूरज पटेल, धनराज गुर्जर, एहसान मोहम्मद, मनीष जाट, जगदीश डांगी, हिमांशु गुर्जर, चंद्रप्रकाश मेनारिया, मोहम्मद इमरान, जितेश जाट एवं क्रिश नागदा को शामिल किया गया है। टीम के मैनेजर श्यामसुंदर शर्मा और कोच कपिल जैन होंगे।
इस अवसर पर जिला कबड्डी संघ के अध्यक्ष सुरेन्द्र सिंह खनुजा, आयोजन सचिव जालमचंद जैन और सत्यनारायण सिंह गहलोत ने खिलाड़ियों को किट वितरित कर शुभकामनाएँ दीं। पदाधिकारियों ने विश्वास व्यक्त किया कि उदयपुर की टीम प्रतियोगिता में उत्कृष्ट प्रदर्शन करेगी और जिले का नाम रोशन करेगी।
टीम रवाना होने से पूर्व खिलाड़ियों में उत्साह और जोश देखने को मिला। संघ के सदस्यों एवं अभिभावकों ने खिलाड़ियों को विजयी होने की शुभकामनाएँ दीं।
राज्य स्तरीय सब जूनियर कबड्डी प्रतियोगिता के लिए उदयपुर टीम जयपुर रवाना

Advertisements
