24 न्यूज़ अपडेट उदयपुर. कोटा में 11 से 15 जनवरी तक आयोजित होने वाली 34 वीं राजस्थान राज्य सब जूनियर बालक एवं बालिका कबड्डी प्रतियोगिता में भाग लेने वाली उदयपुर टीम की घोषणा करते हुए, जिला कबड्डी संघ उदयपुर के सचिव मुकेश जैन ने बताया कि बालक वर्ग का नेतृत्व हिमेश गुर्जर करेंगे , वहीं बालिका वर्ग का नेतृत्व लक्षिता मेहता करेगी l
उदयपुर टीम इस प्रकार है :-
बालक वर्ग :- हिमेश गुर्जर (कप्तान) , नवीन मेनारिया , कैलाश डांगी , जगदीश डांगी , कौशल डांगी , कृष नागदा , मोहम्मद इमरान सिंधी , अरमान मोहम्मद , असिन मोहम्मद , युवराज सिंह राठौड़ , निखिल डांगी , ईशान मोहम्मद सिंधी l टीम मैनेजर श्यामसुंदर शर्मा एवं टीम के कोच मुंशी मोहम्मद होंगे l
बालिका वर्ग ;- लक्षिता मेहता (कप्तान), चंदा कुमारी डांगी, गुनगुन जाट, वंदना गाडरी, हेमलता गाडरी, फिना भील , जागृति सेन , कविता पटेल , मुस्कान मेहता, मुस्कान कँवर पंवार l टीम कोच सीमा जाट एवं टीम मैनेजर सत्यनारायण सिंह गहलोत होंगे l उदयपुर टीम को आज जिला ओलंपिक संघ उदयपुर के अध्यक्ष विनोद साहू एवं सचिव जलामचंद जैन ने बधाई देते हुए , रेलवे स्टेशन से कोटा के लिये रवाना किया l

