Site icon 24 News Update

उदयपुर पुलिस की बड़ी कार्रवाई: नकबजनी की तीन वारदातों का खुलासा, 8 लाख का माल बरामद, एक शातिर नकबजन गिरफ्तार

Advertisements

24 News Update उदयपुर, भूपालपुरा: शहर में लगातार बढ़ रही नकबजनी की घटनाओं को गंभीरता से लेते हुए उदयपुर पुलिस ने बड़ी सफलता हासिल की है। पुलिस थाना भूपालपुरा क्षेत्र में हुई तीन अलग-अलग नकबजनी की वारदातों का खुलासा करते हुए पुलिस ने कुल 8 लाख रुपये मूल्य के मशरुका माल को बरामद किया है। इस मामले में एक शातिर नकबजन आरोपी नरपत कुमार सोलंकी को गिरफ्तार किया गया है।

जिला पुलिस अधीक्षक श्री योगेश गोयल के निर्देश एवं अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक (शहर) उमेश ओझा और वृताधिकारी नगर पूर्व छगन पुरोहित के निकट पर्यवेक्षण में थानाधिकारी आदर्श कुमार के नेतृत्व में एक विशेष टीम का गठन किया गया। टीम में श्री अमृतलाल सउनि, देवीलाल कानि एवं श्री सोहनलाल कानि को शामिल किया गया।

थाना भूपालपुरा में दर्ज प्रकरण संख्या 108/25 में पीड़िता श्रीमती पोन्नमा कोशी ने घर से घरेलू सामान और बैंक दस्तावेज चोरी होने की शिकायत दर्ज करवाई थी। जांच के दौरान पुलिस को मुखबिर से सूचना मिली कि पीड़िता के किरायेदार नरपत कुमार की गतिविधियाँ संदिग्ध हैं। बैंक रिकॉर्ड और सीसीटीवी फुटेज की जांच में स्पष्ट हुआ कि आरोपी ने पीड़िता के खाते से 30,000 रुपये निकाल लिए थे और 55,000 रुपये का चेक भी बैंक में प्रस्तुत किया गया था।

कड़ी पूछताछ में आरोपी नरपत कुमार ने न केवल इस वारदात को स्वीकारा बल्कि यह भी बताया कि वह पिछले कई वर्षों से नकबजनी की घटनाओं को अंजाम दे रहा है। वर्ष 2022 में केशव नगर स्थित एक घर से 3 लाख रुपये चोरी करने का अपराध भी उसी ने स्वीकार किया। इसके अतिरिक्त, वर्ष 2024 में OLX के माध्यम से जान-पहचान बनाकर श्री आशिष सिंह सिसोदिया के घर से सोने की तीन चेन चुराने की घटना को भी उसने अंजाम दिया था।

पुलिस ने आरोपी के कब्जे से चोरी गई सोने की तीन चेन बरामद की हैं, जिनका कुल वजन लगभग 40 ग्राम और बाजार मूल्य करीब 4 लाख रुपये है।

थाना भूपालपुरा पुलिस की इस कार्रवाई से क्षेत्र में नकबजनी की कई पुरानी घटनाओं का भी खुलासा हुआ है। आरोपी से पूछताछ जारी है और अन्य वारदातों में उसकी संलिप्तता की जांच की जा रही है।

Exit mobile version