Site icon 24 News Update

मंदिर में नकबजनी की वारदात 48 घंटे में सुलझी, शातिर चोर गिरफ्तार, नकदी, आभूषण तथा मोटरसाइकिल बरामद

Advertisements

उदयपुर। वल्लभनगर थाना पुलिस ने डांगीखेड़ा स्थित श्री चामुण्डा माता मंदिर में हुई नकबजनी की वारदात का सिर्फ 48 घंटे में खुलासा करते हुए एक शातिर चोर को गिरफ्तार कर लिया। पुलिस ने चोरी की नकदी, आभूषण तथा वारदात में प्रयुक्त मोटरसाइकिल भी बरामद कर ली है।

यह कार्रवाई जिला पुलिस अधीक्षक योगेश गोयल के निर्देश, एडिशनल एसपी खेरवाड़ा श्रीमती अंजना सुखवाल तथा डीएसपी वल्लभनगर राजेंद्र सिंह जैन के सुपरविजन में थानाधिकारी श्री दिनेश पाटीदार के नेतृत्व में गठित विशेष टीम ने की।


क्या था मामला?

प्रार्थी सोहनलाल पुत्र हीरा, निवासी डांगीखेड़ा, ढुंढीया ने रिपोर्ट दी कि वह पिछले दस वर्षों से मंदिर की सेवा कर रहे हैं।
5 दिसंबर 2025 की रात अज्ञात आरोपी मंदिर का ताला तोड़कर अंदर घुस गए और—

रिपोर्ट दर्ज होते ही पुलिस ने मामले को गम्भीरता से लेते हुए तकनीकी एवं आसूचना के आधार पर जांच शुरू की।


गिरफ्तार आरोपी


ऐसे दिया वारदात को अंजाम

आरोपी रात के अंधेरे में मंदिर का ताला तोड़कर अंदर घुसा और दानपेटी तथा मूर्ति पर चढ़े आभूषण चोरी कर ले गया। चोरी के बाद वह मोटरसाइकिल से मौके से फरार हो गया।


विशेष टीम और उनकी भूमिका

  1. श्री दिनेश पाटीदार, थानाधिकारी वल्लभनगर
  2. श्री रमेश चन्द्र, स.उ.नि.
  3. कानि. मुकेश जाट (1889) – विशेष भूमिका
  4. कानि. जगमोहन (1796) – विशेष भूमिका
  5. कानि. शेर सिंह (1705) – विशेष भूमिका
  6. कानि. सुरेश (631)

टीम ने लगातार प्रयास कर आरोपी को दबोचा और माल बरामद किया। मामले का अग्रिम अनुसंधान जारी है

Exit mobile version