Site icon 24 News Update

अंतर्राज्यीय सिकलीगर नकबजन गैंग का पर्दाफाश, तीन आरोपी गिरफ्तार, 30 से अधिक वारदातों का खुलासा

Advertisements

24 न्यूज अपडेट, उदयपुर। जिला पुलिस अधीक्षक श्री योगेश गोयल (भा.पु.से.) के निर्देशन में उदयपुर पुलिस को एक बड़ी सफलता हाथ लगी है। गोवर्धनविलास थाना पुलिस ने अंतर्राज्यीय सिकलीगर नकबजन गैंग का पर्दाफाश करते हुए तीन शातिर आरोपियों को गिरफ्तार किया है। आरोपियों ने राजस्थान, गुजरात, मध्यप्रदेश, दिल्ली और महाराष्ट्र में 30 से अधिक नकबजनी की वारदातों को अंजाम देना स्वीकार किया है। उदयपुर, डूंगरपुर और ऋषभदेव सर्कल में भी इन्होंने चार घटनाएं करना स्वीकार किया है। राजस्थान में उदयपुर के पुलिस थाना गोवर्धनविलास, ऋषभदेव एवं डुंगरपुर शहर में नकबजनी की 04 वारदातें करना स्वीकार।
अभियुक्तगण के कब्जे से चोरी किया गये माल-मशरूका व घटना में प्रयुक्त 01 आई-20 कार बरामद।
गोपाल स्वरूप मेवाडा आरपीएस, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक (मुख्यालय) उदयपुर के सुपरविजन में सूर्यवीर सिंह राठौड वृताधिकारी वृत गिर्वा के निर्देशन में दिलीप सिंह झाला पु.नि. थानाधिकारी पुलिस थाना गोवर्धनविलास के नेतृत्व में चोरी नकबजनी की वारदातों का खुलासा व रोकथाम हेतु एक विशेष पुलिस टीम का गठन किया गया। उक्त टीम द्वारा सटीक आसूचना तंत्र, गहन तकनीकी विश्लेषण व परंपरागत पुलिसिंग के आधार पर थाना गोवर्धनविलास के प्रकरण संख्या 89/25 धारा 331 (4), 305 (ए). 3 (5) बीएनएस में कार्यवाही करते हुए अंतर्राज्यीय नकबजन गैंग का पर्दाफाश कर गुजरात की सिकलीगर गैंग के तीन शातिर अभियुक्तगण लखन सिंह सिकलीगर, शेटटी सिंह सिकलीगर व रोबिन सिंह सिकलीगर को गिरफतार किया गया है व उनके कब्जे से वारदात में चोरी किया गया माल-मशरूका व घटना में प्रयुक्त एक आई-20 कार बरामद की गई है। उक्त अभियुक्तगण द्वारा राजस्थान, गुजरात, मध्यप्रदेश, दिल्ली व महाराष्ट्र राज्य में 30 से ज्यादा नकबजनी की वारदातें करना स्वीकार किया। जिसमें दो वारदात डुंगरपुर शहर व एक वारदात थाना गोवर्धनविलास व एक वारदात थाना ऋषभदेव सर्कल में करवा स्वीकार किया है।

घटना का विवरणः-
दिनांक 05.03.2025 को पुलिस थाना गोवर्धनविलास पर प्रार्थी श्री सुशील कुमार भटनागर पुत्र श्री विरेन्द्र प्रताप सिंह सिंह जी निवासी 5/189 आर.एच.बी कॉलोनी से.न. 14 थाना गोवर्धनविलास उदयपुर ने एक प्रकरण दर्ज करवाया कि दिनांक 04.03.2025 को प्रार्थी के सूने मकान में अज्ञात बदमाशों द्वारा चांदी के आभुषण, नकदी व अन्य सामग्री चोरी कर ले गये है। उक्त घटना पर प्रकरण संख्या 89/2025 धारा 331(4), 305 (ए), 3(5) बीएनएस में दर्ज किया गया था।
पुलिस टीम द्वारा किये गये प्रयास
उक्त घटना की सूचना पर श्री दिलीप सिंह झाला पु.नि. थानाधिकारी मय टीम द्वारा तत्काल घटनास्थल का मौका मुआयना कर उक्त वारदात के खुलासे के लिए एक विशेष पुलिस टीम का गठन किया गया। पुलिस टीम द्वारा आसपास के क्षेत्र में अज्ञात बदमाशो के आने व जाने के रूट को चिन्हीत कर करीब 200 से ज्यादा सीसीटीवी कैमरे को चैक किया गया तथा उस मार्ग पर स्थित टॉल नाकों का रिकॉर्ड प्राप्त कर विश्लेषण किया गया तथा मार्ग में आने वाले मोबाईल टॉवर का डंप डेटा संकलित कर विश्लेषण किया गया। पुलिस टीम द्वारा संकलित किये गये डेटा से उक्त घटना का तरीका वारदात गुजरात की सिकलीगर गैंग से सबंधित होना पाया गया। जिस पर श्री दिलीप सिंह झाला पु.नि. थानाधिकारी द्वारा एक विशेष पुलिस टीम को गुजरात में उक्त सिकलीगर गैंग के संभावित ठिकानो के लिए रवाना किया गया। पुलिस टीम द्वारा सटिक आसूचना तंत्र व मोबाईल डेटा विश्लेषण के आधार पर उक्त वारदात में सिकलीगर गैंग के शातिर अभियुक्तगण लखन सिंह सिकलीगर, शेटटी सिंह सिकलीगर व रोबिन सिंह सिकलीगर की भुमिका संदिग्ध होना प्रतित होने से पुलिस टीम द्वारा गुजरात व राजस्थान के विभिन्न स्थानो पर दबिश देकर उक्त तीनों संदिग्धगणो का डीटेन किया गया व उनसे पूछताछ की गई तो उक्त तीनों पुलिस टीम को कोई संतोषप्रद जवाब नहीं दिया। जिनसे पुलिस टीम द्वारा सख्ती से पूछताछ की गई तो उक्त सभी अभियुक्तगण द्वारा सेक्टर 14 में उक्त वारदात करना स्वीकार कर लिया। जिनको डिटेन कर विस्तृत पूछताछ की गई तो अभियुक्तगण द्वारा थाना गोवर्धनविलास, थाना ऋषभदेव व डुंगरपुर जिले सहित राजस्थान, गुजरात, मध्यप्रदेश व महाराष्ट्र राज्य में 30 से ज्यादा नकबजनी की वारदाते करना स्वीकार किया है।

अभियुक्तगण द्वारा तरीका वारदातः
गिरफतारशुदा अभियुक्तगण सभी आपसी रिश्तेदार है. उक्त सभी अभियुक्तगण द्वारा गैंग बनाकर देश की विभिन्न शहरों में कार लेकर जाते है व ताला चाबी ठीक करने के नाम पर सघन आबादी क्षेत्र में पैदल या चोरी की बाईक से फैरी लगाते है व मकानों के बाहर ताला लगा देख कर उस मकान की रैकी करते है तथा अधिकांशतः रात्रि के समय चेहरे पर नकाब पहन कर सूने मकानों में चोरी की वारदात करते है। अभियुक्त शातिर होने के कारण घटनास्थल के आस-पास अपना मोबाईल फोन बंद रखते हैं तथा एक शहर में एक ही रात्रि में 5-6 सूने मकानों को निशाना बनाते है। घटना के पूर्व व पश्चात आने जाने के मार्ग पर टॉल नाका से बच कर निकलते हैं।


गिरफतारशुदा अभियुक्तगण के नाम-पतेः-

  1. रोबिन सिंह पुत्र खजान सिंह उम्र 23 वर्ष, जाति सिकलीगर बावरा निवासी बासंडवाडा, निशानं साहब के पास, पुलिस थाना कोतवाली, डूंगरपुर जिला डूंगरपुर
  2. शेट्टी सिंह पुत्र माया सिंह उम्र 32 वर्ष, जाति भौंड सिकलीगर निवासी रामेश्वर सोसायटी, देहगाह जिला गांधीनगर गुजरात हाल ठाकुरवास, पानी की टंकी के पास, मण्डार पुलिस थाना मण्डार जिला सिरोही राजस्थान
  3. लाखन सिंह पुत्र जीत सिंह उम्र 32 वर्ष, जाति भौंड सिकलीगर निवासी शिवनगर बरवाडिया रोड, वडगाम, थाना वडगाम जिला पालनपुर गजरात


    गिरफतारशुदा अभियुक्तगण का आपराधिक रिकॉर्डः-
  4. अभियुक्त शेटटी सिंह के विरूद्ध नकबजनी का एक प्रकरण दर्ज है।
  5. अभियुक्त लाखन सिंह के विरूद्ध चोरी नकबजनी के कुल 05 प्रकरण दर्ज है।

    पुलिस टीम गोवर्धनविलासः-

  1. श्री धर्मवीर सिंह सउनि
  2. श्री मनोहर सिंह सउनि
  3. श्री देवेन्द्र पुरी सउनि
  4. श्री कालू लाल सउनि
  5. श्री दिनेश सिंह कानि 678
  6. श्री सुरेन्द्र सिंह कानि 2813
  7. श्री दिनेश कुमार कानि 2682
  8. श्री अंकित सिंह कानि 1917
  9. श्री लोकेश रायकवाल साईबर सैल
Exit mobile version