24 News Update उदयपुर. उदयपुर के प्रतापनगर थाना क्षेत्र में स्थित बोहरा गणेश क्षेत्र के ज्वाला माताजी मंदिर से चुराए गए लाखों रुपये के सोने-चांदी के छत्रों की चोरी का पर्दाफाश करते हुए पुलिस ने चार शातिर नकबजनों को गिरफ्तार किया है। साथ ही चोरी का माल खरीदने वाले दो ज्वैलर्स को भी पुलिस ने दबोचा है। आरोपियों के कब्जे से 8 किलो चांदी और 3 सोने के छत्र बरामद किए गए हैं। पुलिस अधीक्षक योगेश गोयल ने बताया कि 4 मई को राजेन्द्र कुमार दवे निवासी बोहरा गणेश ने रिपोर्ट दी थी कि उनके मकान में स्थित ज्वाला माताजी मंदिर का ताला तोड़कर अज्ञात चोर सोने और चांदी के छत्र चुरा ले गए। चोरी की कीमत करीब 10 लाख रुपये बताई गई थी। इस पर थाना प्रतापनगर के थानाधिकारी राजेन्द्रसिंह चारण के नेतृत्व में पुलिस टीम ने अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक शहर उमेश ओझा और वृत्ताधिकारी नगर पूर्व छगन राजपुरोहित के सुपरविजन में सीसीटीवी फुटेज और बीटीएस लोकेशन के आधार पर चार संदिग्धों को पकड़कर पूछताछ की।
पूछताछ में आरोपियों ने खुलासा किया कि उन्होंने मंदिर की पहले रेकी की और फिर रात्रि के समय चोरी की वारदात को अंजाम दिया। गहन पूछताछ में उन्होंने प्रतापनगर की घटना के अलावा सुखेर थाना क्षेत्र के विभिन्न स्थानों पर भी चोरी करना कबूल किया है। इनमें सुखेर गांव, चित्रकूट नगर, काली मगरी, मीरा नगर और बेदला जैसे स्थान शामिल हैं। सुखेर गांव में पार्क के पास कॉलोनी से 7 ग्राम चांदी और 1 जोड़ी सोने की बालियां करीब 15 से 20 दिन पहले चुराई गई थीं। चित्रकूट नगर स्थित एक सूने मकान से 400 ग्राम चांदी और नकदी की चोरी करीब 1-2 महीने पहले की गई। काली मगरी क्षेत्र से नकदी करीब दो महीने पूर्व, मीरा नगर से आधा किलो चांदी के जेवर और चांदी के सिक्के 1 से 2 महीने पूर्व और बेदला क्षेत्र से नकदी की चोरी लगभग 1 महीने पूर्व की गई थी।
चोरी का माल विनय सोनी और ऋषभ सोनी, निवासी नई हवेली चौक, नाथद्वारा, जिला राजसमंद को बेचा गया था। पुलिस ने दोनों को गिरफ्तार कर उनके कब्जे से चोरी का माल भी बरामद कर लिया है।
गिरफ्तार नकबजन आरोपियों की पहचान कालूनाथ (22 वर्ष), पुत्र उदयनाथ, निवासी गांवगुडा कालिघाटी, थाना खमनोर; किसन (21 वर्ष), पुत्र मिठ्ठू, निवासी थोरिया घाटा, थाना केलवाड़ा; लोकेश (19 वर्ष), पुत्र प्रभू, निवासी रामनगर, भूवाणा बाईपास, थाना सुखेर; और विनोद उर्फ बांका (22 वर्ष), पुत्र अमरा, निवासी इन्द्रा कॉलोनी, चुंगी नाका, थाना गोवर्धन विलास के रूप में हुई है।
वहीं चोरी का माल खरीदने वाले दो ज्वैलर्स — विनय सोनी (36 वर्ष) और ऋषभ सोनी (28 वर्ष), दोनों पुत्र लक्ष्मीलाल सोनी, निवासी नई हवेली चौक, नाथद्वारा, थाना श्रीनाथजी मंदिर — को भी गिरफ्तार कर लिया गया है। पुलिस के अनुसार, आरोपियों का आपराधिक रिकॉर्ड पहले से मौजूद है। इनके विरुद्ध खमनोर, गोवर्धन विलास और सुखेर थानों में चोरी और नकबजनी के कई मामले दर्ज हैं जो न्यायालय में विचाराधीन हैं।
पुलिस टीम में
थानाधिकारी राजेन्द्रसिंह चारण के साथ उपनिरीक्षक अशोक कुमार सिंह, सहायक उपनिरीक्षक मोहनसिंह व देवीलाल, हैड कांस्टेबल अखिलेश्वर व कुलदीप सिंह (साइबर सेल), कांस्टेबल नरेन्द्र सिंह, राजूराम, रामस्वरूप, शंकरलाल, बनवारीलाल, कृष्ण कुमार और हंसराज शामिल रहे।
पुलिस की तत्परता और समन्वित प्रयास से न सिर्फ बहुमूल्य आभूषण बरामद हुए बल्कि एक सक्रिय नकबजन गिरोह भी कानून की गिरफ्त में आ गया है। फिलहाल आरोपियों से अन्य वारदातों के बारे में पूछताछ और अनुसंधान जारी है।

