Site icon 24 News Update

उदयपुर पुलिस की बड़ी कार्यवाहीः विरया गांव से153.415 किलोग्राम अवैध गांजा व 1336.600 किलोग्राम गांजे की फसल जब्त 2 अभियुक्त गिरफ्तार

Advertisements

थाना कानोडः- जिला पुलिस अधीक्षक, उदयपुर श्री योगेश गोयल द्वारा चलाये जा रहे अवैध मादक पदार्थो की तस्करी के धरपकड अभियान के तहत श्रीमती अंजना सुखवाल अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक, खैरवाडा एवं श्री राजेन्द्र जैन वृताधिकारी वृत वल्लभनगर के सुपरविजन में श्री मुकेश चन्द्र उ.नि. थानाधिकारी पुलिस थाना कानोड मय टीम ने कार्यवाही करते हुये कल दिनांक 11.08.2025 को थाना सर्कल विरया गांव में पहाडी क्षेत्रो की आड व नदी दरिया के पेटे क्षेत्रो में दबिश दी। जहां पर एक खेत जिसमे गांजे की फसल बोई हुई पाई। गांजे की फसल हरी भरी होकर लह-लहरा रही थी तथा गांजे के पौधो पर फुल, पत्ते, बीज आये हुए थे। खेत में स्थित कच्चे घर की तलाश की ली गयी घर के अन्दर 15 प्लास्टिक के कटटो में सुखा गांजा के फुल, पत्ते, बीज भरे हुए मिले तथा घर पर दो व्यक्ति मिले जो पुलिस जाप्ता को देखकर भागने की कोशिश करने लगे जिनको पुलिस जाप्ता द्वारा घेरा देकर पकडा गया तथा नाम पता पुछा तो अपना नाम केशा पिता श्री धन्ना मीणा उम्र 75 साल निवासी लकु का लेवा पुलिस थाना लसाडिया जिला सलुम्बर हाल निवासी विरया पुलिस थाना कानोड जिला उदयपुर व दुसरे ने अपना नाम रामसिह उर्फ रामा मीणा पिता श्री केशा उर्फ केशु मीणा उम्र 48 साल निवासी मालो को ओडा लसाडिया पुलिस थाना लसाडिया जिला सलुम्बर डाल निवासी विरिया पुलिस थाना कानोड जिला उदयपुर होना बताया।
अभियुक्तगणो से गांजे की फसल के बारे मे पुछताछ की गयी तो बताया कि हम पहाड की आड में नदी के किनारे गांजा की खेती करते है। हम अवैध तरीके से गांजा की खेती कर मुनाफा कमाते है। जिस पर प्लास्टिक के अलग अलग रंग के छोटे बडे 15 कटटो में भरा हुआ गांजा का तोल किया तो कुल 153.415 किलो ग्गाम गांजा होना पाया गया तथा खेत में खडे गांजे के पौधो को पुलिस जाप्ता की मदद से कटवाई गयी तथा 66 प्लास्टिक के कटटे व कपडे के बोरो भरा गया तथा वजन किया तो कुल 1336.600 किलोग्राम होना पाया गया।
अभियुक्तगणो द्वारा एक पुरे खेत पर गांजा की फसल बोयी गयी थी जो भारी मात्रा में होने से जप्तशुदा गांजे को थाने पर लाने के लिए ट्रक को बुलाया गया तथा पुलिस जाप्ता की सहायता से ट्रक में गांजा भरा गया तथा थाना पर लेकर आये। उक्त अभियुक्त शातिर प्रवृति होकर बदमाश है तथा अभियुक्तगणो द्वारा अपने गांजा की फसल बोये हुए खेत की सुरक्षा के लिए शिकारी कुत्ते पाल रखे है जो हर कोई आमजन खेत की तरफ जाना तो दुर देखने की भी हिम्मत नही होती है। जिस पर उक्त अभियुक्तगण
केशा मीणा व रामसिह उर्फ रामा मीणा को गिरफतार किया जाकर पुलिस थाना कानोड पर पर्चा कायमी पर प्रकरण सं 87/2025 धारा 8/20 एनडीपीएस एक्ट मे दर्ज कर अग्रीम अनुसंधान श्री सुरेश विश्नोई उ.नि. थानाधिकारी पुलिस थाना खैरोदा के जिम्मे किया गया।

टीम प्रभारी व सदस्यः-

श्रीमती भगवत कंवर मकानि न 967।
श्री मुकेश चन्द्र खटीक उ. नि. थानाधिकारी पुलिस थाना कानोड।
श्री राजेन्द्र कानि न 1383 (विशेष भुमिका)।
श्री देवीसिह कानि न 1047 (विशेष भुमिका)।
श्री खेमाराम कानि न 3098 (विशेष भुमिका)।
श्री संतोष कानि न 3088 (विशेष भुमिका)।
श्री दशरथ कानि न 2037।
श्री चेतनप्रकाश कानि न 2590 |
श्री ओमप्रकाश कानि न 1916 |
श्री दीपक कानि न 2161 |

Exit mobile version