24 News Update उदयपुर। जिला पुलिस अधीक्षक योगेश गोयल के निर्देश पर अवैध मादक पदार्थों के खिलाफ चल रहे विशेष अभियान के तहत थाना टीडी पुलिस ने खेत में अवैध गांजे की खेती का भंडाफोड़ कर एक आरोपी को गिरफ्तार किया है। अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक (मुख्यालय) गोपाल स्वरूप मेवाड़ा और वृताधिकारी (गिर्वा) सूर्यवीर सिंह के सुपरविजन में, थानाधिकारी देवेन्द्र सिंह के नेतृत्व में पुलिस टीम ने आसूचना के आधार पर कार्रवाई करते हुए पन्ना पुत्र माधु, निवासी पड़ूणा फला भदावत, थाना टीडी, जिला उदयपुर को उसके खेत में गांजा उगाने के आरोप में दबोच लिया। पुलिस ने मौके से कट्टों सहित 42.300 किलो गांजे की फसल जब्त की। आरोपी के खिलाफ प्रकरण संख्या 104/2025 धारा 8/20 एनडीपीएस एक्ट में मामला दर्ज कर अग्रिम अनुसंधान जारी है।
कार्रवाई में शामिल पुलिस टीम
देवेंद्र सिंह – थानाधिकारी, टीडी
प्रताप सिंह – हैड कांस्टेबल (विशेष भूमिका)
सुरेंद्र – कांस्टेबल (विशेष भूमिका)
राहुल – कांस्टेबल
चिराग – कांस्टेबल
सुरेश कुमार – कांस्टेबल
राजकुमार – कांस्टेबल (चालक)
थाना टीडी की बड़ी कार्रवाई – खेत में उगाई जा रही 42 किलो गांजे की फसल जब्त, एक गिरफ्तार

Advertisements
