24 News update उदयपुर, 26 जून। जिला पुलिस अधीक्षक योगेश गोयल के निर्देशन में अवैध मादक पदार्थों के विरुद्ध चलाए जा रहे अभियान के तहत वल्लभनगर थाना पुलिस ने गुरुवार को एक बड़ी सफलता हासिल करते हुए 100.625 किलोग्राम अवैध गांजे के हरे पौधे जब्त किए हैं। पुलिस ने खेत से गांजे के फूल और बीज सहित हरे-गिले पौधों को बरामद कर एक आरोपी को गिरफ्तार किया है।
थानाधिकारी दिनेश पाटीदार के नेतृत्व में कार्यवाही
यह कार्रवाई अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक खैरवाड़ा श्रीमती अंजना सुखवाल तथा वृत्ताधिकारी वल्लभनगर श्री राजेन्द्र सिंह जैन के सुपरविजन में थानाधिकारी श्री दिनेश पाटीदार के नेतृत्व में की गई। पुलिस टीम को मुखबिर से सूचना मिली थी कि विजयपुरा गांव निवासी दल्ला पुत्र मेघाजी ने अपने खेत में अवैध गांजे की खेती कर रखी है।
सूचना पर तत्परता से कार्यवाही करते हुए पुलिस टीम मौके पर पहुंची और खेत में लगे गांजे के फूल और बीज सहित कुल 100.625 किलोग्राम हरे-गिले पौधे जब्त किए। मौके से आरोपी दल्ला पुत्र मेघाजी निवासी विजयपुरा, थाना वल्लभनगर को गिरफ्तार कर एनडीपीएस एक्ट के तहत मामला दर्ज किया गया है।
अग्रिम अनुसंधान जारी
प्रकरण में एनडीपीएस (नारकोटिक ड्रग्स एंड साइकोट्रॉपिक सब्सटेंसेस) अधिनियम के तहत मुकदमा दर्ज कर लिया गया है तथा आगे की जांच जारी है। पुलिस इस बात की भी तहकीकात कर रही है कि गांजे की यह खेती कितने समय से की जा रही थी और क्या इसके पीछे कोई बड़ा नेटवर्क सक्रिय है।
कार्यवाही में शामिल टीम:
- श्री दिनेश पाटीदार, थानाधिकारी वल्लभनगर
- श्री राजेन्द्र, कांस्टेबल 1347
- श्री विकास, कांस्टेबल 3172 (विशेष भूमिका)
- श्री प्रमोद, कांस्टेबल 3115 (विशेष भूमिका)
- श्री जगमोहन, कांस्टेबल 1706

