Site icon 24 News Update

उदयपुर: नर्सेज एसोसिएशन ने उपमुख्यमंत्री दिया कुमारी को सौंपा 8 सूत्रीय मांग पत्र, शीघ्र समाधान की अपील

Advertisements

उदयपुर। राजस्थान नर्सेज एसोसिएशन उदयपुर के जिलाध्यक्ष प्रवीण चरपोटा के नेतृत्व में रविवार को उपमुख्यमंत्री दिया कुमारी से मुलाकात की। जिला कलेक्ट्रेट में आयोजित इस अवसर पर नर्सेज ने अपने 8 सूत्रीय मांग पत्र उपमुख्यमंत्री को सौंपे और उनकी लंबित समस्याओं के त्वरित समाधान की मांग की।

ज्ञापन में नर्सेज ने अपनी लंबे समय से अनसुलझी समस्याओं और अपेक्षाओं को उजागर किया, जिनका प्रत्यक्ष असर स्वास्थ्य सेवाओं की गुणवत्ता पर पड़ता है। जिलाध्यक्ष चरपोटा ने बताया कि नर्सेज ने इस अवसर पर सरकार से आश्वासन की उम्मीद जताई है कि उनके मुद्दों पर गंभीरता से विचार किया जाएगा। इस दौरान मीडिया प्रभारी प्रफुल्ल गांधी और दिलीप भी मौजूद रहे।

ज्ञापन में उठाई गई प्रमुख मांगों में शामिल हैं:

जिलाध्यक्ष चरपोटा ने कहा, “हमारी मांगें सिर्फ नर्सेज समुदाय के हित में नहीं, बल्कि पूरे स्वास्थ्य तंत्र की मजबूती के लिए हैं। उपमुख्यमंत्री से उम्मीद है कि इन पर शीघ्र कार्रवाई होगी।”

उदयपुर में नर्सेज समुदाय ने इस पहल को स्वास्थ्य सेवा क्षेत्र में सुधार की दिशा में महत्वपूर्ण कदम बताया।

Exit mobile version