Site icon 24 News Update

नर्सेज भर्ती में असमानता को लेकर सौंपा ज्ञापन

Advertisements

24 News Update उदयपुर। राजस्थान नर्सेज एसोसिएशन उदयपुर के पूर्व जिलाध्यक्ष हेमंत आमेटा ने राष्ट्रीय मानव अधिकार आयोग के सदस्य प्रियंक कानूनगो को ज्ञापन सौंपते हुए नर्सिंग भर्ती में लैंगिक असमानता का मुद्दा उठाया है।
ज्ञापन में उल्लेख किया गया है कि देश के प्रतिष्ठित संस्थान एम्स हॉस्पिटल एवं ईएसआईसी अस्पतालों में नर्सेज भर्ती प्रक्रिया में महिलाओं को 80 प्रतिशत और पुरुषों को केवल 20 प्रतिशत आरक्षण दिया जा रहा है, जो न्यायसंगत नहीं है। आमेटा ने कहा कि इस प्रकार लिंग के आधार पर किया जा रहा भेदभाव संविधान की समानता की भावना के विरुद्ध है और इससे योग्य पुरुष अभ्यर्थियों के अधिकारों का हनन हो रहा है।
उन्होंने मांग की कि भर्ती प्रक्रिया को लिंग के आधार पर विभाजित न करते हुए योग्यता आधारित एवं न्यायसंगत बनाया जाए, ताकि सभी पात्र अभ्यर्थियों को समान अवसर मिल सके। आमेटा ने राष्ट्रीय मानव अधिकार आयोग से हस्तक्षेप कर इस असमानता को समाप्त करने की मांग की है और नियमानुसार संतुलित भर्ती प्रक्रिया सुनिश्चित करने की अपील की है।

Exit mobile version