Site icon 24 News Update

गत दिनो बांसवाड़ा जिले में दरिंदगी की शिकार हुई मासूम पीड़िता की मदद को आगे आया राजस्थान नर्सेज एसोसिएशन नर्सेज ने की 52,551 रुपए की आर्थिक सहायता

Advertisements

24 News Update उदयपुर. गत दिनों बांसवाड़ा जिले में दरिंदंगी का शिकार हुई एक मासूम पीड़िता, जिसका इलाज महाराणा भूपाल चिकित्सालय उदयपुर मे चल रहा है। पीड़िता का परिवार आर्थिक तंगी से गुजर रहा है। दाने दाने का मोहताज था। जिस पर संज्ञान लेते हुए राजस्थान नर्सेज एसोसिएशन उदयपुर के जिला अध्यक्ष प्रवीण चरपोटा ने आर्थिक सहयोग की पहल की। नर्सेज के आर्थिक सहयोग से 52,551 रूपये एकत्र किए। जिलाध्यक्ष प्रवीण चरपोटा के नेतृत्व मे 52,551 रुपए की आर्थिक सहायता पीड़ित परिवार को प्रदान की गई।
सम्भागीय अध्यक्ष नरेश पूर्बिया ने बताया कि अस्पताल में नर्सेज हमेशा रोगियों की सेवा में लगीं रहतीं हैं। नर्सेज सेवा के साथ आर्थिक सहयोग करने में भी पीछे नहीं रहतीं हैं। सेवा, सहयोग व समर्पण की भावना से नर्सेज हमेशा कार्य करतीं हैं। ऐसे कार्य पूर्व में भी कई बार कर चुके हैं।
कार्यक्रम में घनश्याम नंदू ट्रावेल्स , नर्सिंग अधीक्षक ओमप्रकाश पालीवाल, नूरानी मेईडा ,पूर्व नर्सिंग अधीक्षक सीएल परमार,प्रशासनिक अधिकारी एचएल मीना, सीनियर नर्सिंग ऑफिसर लोकेश अहारी, कृष्ण अवतार गुप्ता,लालचंद ऐचरा ,दिनेश मीना,कुलदीप कतीजा,परमेश्वर बामनिया सहित कई लोग उपस्थित थे।

Exit mobile version