Site icon 24 News Update

एम.डी.एस. स्कूल के हिमांशु जनवा का राजस्थान अंडर-16 क्रिकेट टीम के लिए चयन

Advertisements

24 News Update उदयपुर. उदयपुर की उभरती हुई क्रिकेट प्रतिभा एम.डी.एस. स्कूल के छात्र हिमांशु जनवा का चयन राजस्थान अंडर-16 क्रिकेट टीम में होने से विद्यालय, परिवार एवं खेल जगत में हर्ष का वातावरण है। यह चयन हिमांशु की निरंतर मेहनत, अनुशासन एवं उत्कृष्ट खेल प्रदर्शन का परिणाम है।
एम.डी.एस के स्पोर्ट्स प्रभारी श्री प्रदीप त्रिवेदी ने जानकारी देते हुए बताया कि हिमांशु जनवा एक प्रतिभाशाली ऑलराउंडर हैं, जो अपनी लेफ्ट-आर्म स्पिन गेंदबाज़ी के साथ-साथ मध्यक्रम में सशक्त बल्लेबाज़ी के लिए भी जाने जाते हैं। उन्होंने विभिन्न प्रतियोगिताओं में अपने उत्कृष्ट प्रदर्शन से सभी का ध्यान आकर्षित किया है।
हिमांशु वर्तमान में एम.डी.एस. स्कूल की कक्षा 10वीं के नियमित छात्र हैं तथा पढ़ाई के साथ-साथ खेलों में भी निरंतर उत्कृष्ट प्रदर्शन कर रहे हैं। वे विनय क्रिकेट क्लब द्वारा संचालित क्रिकेट अकादमी में नियमित अभ्यास करते हैं, जहाँ उन्हें पूर्व रणजी ट्रॉफी खिलाड़ी श्री चंद्रपाल सिंह चुंडावत का मार्गदर्शन प्राप्त हो रहा है। अनुभवी कोच के निर्देशन में हिमांशु की तकनीक और खेल कौशल में निरंतर निखार आया है।
उल्लेखनीय है कि हिमांशु इससे पूर्व राजस्थान अंडर-14 क्रिकेट टीम का भी सफलतापूर्वक प्रतिनिधित्व कर चुके हैं।
हिमांशु के इस उल्लेखनीय चयन पर विद्यालय के निदेशक डॉ. शैलेन्द्र सोमानी, समस्त शिक्षकगण, विद्यालय परिवार एवं खेल प्रेमियों ने हर्ष व्यक्त करते हुए उन्हें उज्ज्वल भविष्य के लिए हार्दिक शुभकामनाएँ प्रदान की तथा विश्वास व्यक्त किया कि वे भविष्य में राज्य एवं राष्ट्रीय स्तर पर उत्कृष्ट प्रदर्शन कर विद्यालय एवं उदयपुर जिले का नाम रोशन करेंगे।

Exit mobile version