Site icon 24 News Update

उदयपुर के किसान रमेश डांगी डेनमार्क में ले रहे हैं उन्नत कृषि प्रशिक्षण

Advertisements

24 News Update उदयपुर. जिले के वल्लभनगर तहसील के मोरजाई निवासी किसान रमेश डांगी वर्तमान में डेनमार्क में कृषि प्रशिक्षण ले रहे हैं। यह प्रशिक्षण राजस्थान सरकार के नॉलेज एनहांसमेंट प्रोग्राम के तहत आयोजित किया गया है, जिसका उद्देश्य प्रगतिशील किसानों की क्षमता बढ़ाना और नई तकनीकों से किसानों को अवगत कराना है।
पहले राउंड में पूरे राजस्थान से पचास प्रगतिशील किसानों को इस विदेश यात्रा के लिए चुना गया, जिसमें रमेश डांगी का चयन उदयपुर जिले से हुआ। चयन की प्रक्रिया में ऐसे किसानों को प्राथमिकता दी गई, जो न केवल स्वयं खेती में उन्नत तकनीक अपनाते हैं, बल्कि अन्य किसानों का मार्गदर्शन भी करते हैं, ताकि प्रशिक्षण का लाभ व्यापक स्तर पर फैल सके।
इस प्रशिक्षण यात्रा में मंत्री ओटाराम देवासी, शासन सचिव कृषि एवं उद्यानिकी राजन विशाल, संयुक्त निदेशक उद्यान (विस्तार) डॉ. राजेंद्र सिंह, उद्यान विभाग के अधिकारी गणेश लाल मीना और अन्य सरकारी अधिकारी एवं जनप्रतिनिधि भी शामिल हुए।
रमेश डांगी को हाल ही में स्वतंत्रता दिवस पर जिला कलक्टर द्वारा प्रगतिशील किसान के रूप में सम्मानित किया गया था। इसके अलावा उन्हें राजस्थान कृषि विश्वविद्यालय में उन्नत तकनीकी एवं मशीनरी से खेती करने पर भी सम्मान मिला।

Exit mobile version