Site icon 24 News Update

उदयपुर जिला तीरंदाजी प्रतियोगिता का आगाज़, मंत्री बाबूलाल खराड़ी ने किया शुभारंभ

Advertisements

24 News Update उदयपुर। जिला तीरंदाजी संघ उदयपुर के तत्वावधान में आज राजस्थान महिला विद्यालय खेल परिसर में उदयपुर जिला सीनियर, जूनियर एवं सब-जूनियर पुरुष एवं महिला तीरंदाजी प्रतियोगिता का शुभारंभ हुआ। प्रतियोगिता का उद्घाटन राजस्थान सरकार के जनजाति कैबिनेट मंत्री बाबूलाल खराड़ी ने तीर चलाकर किया। इस अवसर पर मंत्री खराड़ी ने कहा कि तीरंदाजी उदयपुर के ग्रामीण एवं जनजातीय अंचल का पारंपरिक खेल है और सरकार इस खेल को हर संभव सहायता प्रदान करेगी। उन्होंने स्मरण दिलाया कि अंतर्राष्ट्रीय तीरंदाज लिम्बाराम ने इसी खेल से उदयपुर का नाम ओलंपिक स्तर तक पहुँचाया है। जिला तीरंदाजी संघ के सचिव गिरधारी सिंह चौहान ने बताया कि प्रतियोगिता में उदयपुर शहर के साथ-साथ खेरवाड़ा, गोगुंदा, झाड़ोल, फलासिया सहित ग्रामीण अंचल के लगभग 70 पुरुष एवं महिला खिलाड़ी भाग ले रहे हैं। दिनभर इंडियन राउंड, कम्पाउंड राउंड सहित विभिन्न मुकाबले खेले जाएंगे। प्रतियोगिता के समापन पर परिणामों के आधार पर पुरस्कार वितरण समारोह आयोजित होगा। जिला तीरंदाजी संघ के अध्यक्ष ललित सिंह चौहान सिसोदिया ने घोषणा की कि आगामी अक्टूबर माह में उदयपुर में राजस्थान राज्य जूनियर तीरंदाजी प्रतियोगिता का आयोजन किया जाएगा। समारोह की अध्यक्षता पूर्व विधायक नानालाल अहारी ने की, जबकि जिला ओलंपिक संघ के अध्यक्ष विनोद साहू, जिला खेल अधिकारी महेश पालीवाल सहित कई गणमान्य अतिथि उपस्थित रहे।

Exit mobile version