24 News Updatet उदयपुर/रुद्रप्रयाग। उत्तराखंड के रुद्रप्रयाग में हुए भीषण बस हादसे में उदयपुर के वकील संजय सोनी (55) और उनकी पत्नी चेतना सोनी की मौत हो गई। संजय सोनी का शव हादसे के करीब 24 घंटे बाद घटनास्थल से करीब 7 किलोमीटर दूर मिला था, जबकि उनकी पत्नी का शव शनिवार को श्रीनगर से रतूड़ा के पास, घटनास्थल से करीब 10 किलोमीटर दूर बरामद किया गया। अब दोनों का अंतिम संस्कार एक साथ किया जाएगा। पहले संजय सोनी का अंतिम संस्कार शनिवार शाम होना था, लेकिन चेतना का शव मिलने की सूचना के बाद परिवार ने दोनों का एक साथ अंतिम संस्कार करने का निर्णय लिया है।
चारधाम यात्रा पर गया था 20 लोगों का दल
उल्लेखनीय है कि दस दिन पहले राजस्थान, गुजरात और मध्य प्रदेश के 20 श्रद्धालु चारधाम यात्रा पर गए थे, जिनमें से 7 लोग उदयपुर के निवासी थे। गुरुवार सुबह केदारनाथ से बद्रीनाथ की ओर जाते समय उनकी बस को एक ट्रक ने टक्कर मार दी, जिससे बस अलकनंदा नदी में गिर गई। इस दर्दनाक हादसे में अब तक पांच लोगों की मौत हो चुकी है, जबकि उदयपुर के तीन लोग अभी भी लापता हैं।
हादसे के 24 घंटे बाद मिला था वकील का शव
संजय सोनी का शव हादसे के करीब 24 घंटे बाद घटनास्थल से 7 किलोमीटर दूर मिला था। इसके बाद शनिवार को उनकी पत्नी चेतना का शव भी मिल गया। शव को लाने की औपचारिकताएं पूरी की जा रही हैं। परिवार और शहर में शोक की लहर
संजय सोनी और चेतना सोनी की एक साथ हुई दुखद मौत से उनके भट्ट जी की बाड़ी क्षेत्र सहित पूरे शहर में शोक की लहर है। रिश्तेदार और परिचित अंतिम संस्कार के लिए जुटने लगे हैं।
उत्तराखंड हादसे में उदयपुर के दंपती की मौत: वकील की पत्नी का शव भी मिला, दोनों का होगा एक साथ अंतिम संस्कार

Advertisements
