24 न्यूज अपडेट, उदयपुर। अहमदाबाद में हुए भीषण प्लेन हादसे में राजस्थान के 14 लोगों की जान चली गई। इनमें से 7 मृतकों का अंतिम संस्कार हो चुका है, जबकि 4 शव अब भी शिनाख्त के इंतजार में हैं। उदयपुर, बांसवाड़ा और बीकानेर के परिवार आज भी अपनों की एक झलक पाने को तड़प रहे हैं।
उदयपुर के मार्बल व्यवसायी के बेटे-बेटी को नम आंखों से विदाई
उदयपुर के मार्बल व्यवसायी संजीव मोदी के बेटे शुभ और बेटी शगुन भी इस हादसे का शिकार हुए। सोमवार शाम 100 फीट रोड स्थित कार्यक्रम स्थल पर श्रद्धांजलि सभा आयोजित हुई। शहरवासियों के साथ प्रशासनिक अधिकारी और जनप्रतिनिधियों ने दिवंगत आत्माओं को श्रद्धांजलि अर्पित की। इस मौके पर शुभ-शगुन की याद में पौधे वितरित किए गए। कार्यक्रम में जिला कलेक्टर नमित मेहता, यूडीए कमिश्नर राहुल जैन, शहर विधायक ताराचंद जैन सहित कई सामाजिक कार्यकर्ता और समाजजनों की मौजूदगी रही।
प्रकाश मेनारिया का गांव में अंतिम संस्कार
उदयपुर के रोहिड़ा गांव निवासी प्रकाश मेनारिया, जो लंदन में कुक का काम करते थे, उनका पार्थिव शरीर सोमवार रात को परिजनों को सौंपा गया। मंगलवार सुबह शव गांव लाकर अंतिम संस्कार किया गया। उनके बेटे लोकेश और परिवार के अन्य सदस्य हादसे के बाद से लगातार अहमदाबाद में डटे रहे।
चार परिवार अब भी इंतजार में
हादसे को चार दिन बीत जाने के बाद भी राजस्थान के 4 लोगों की पहचान नहीं हो पाई है। उदयपुर की पायल खटीक, बांसवाड़ा के डॉक्टर दंपती और बीकानेर के अभिनव परिहार का शव अब तक उनके परिजनों तक नहीं पहुंच सका है। बांसवाड़ा के डॉक्टर दंपती के तीन बच्चों का अंतिम संस्कार पहले ही कर दिया गया। वहीं, अभिनव परिहार की पत्नी और बेटा भी उसी विमान में थे, जिनका अंतिम संस्कार हो चुका है। अभिनव की पत्नी और बेटे को लंदन से लेने जा रहे अभिनव भी हादसे का शिकार हो गए। परिजनों के अनुसार, शव की शिनाख्त में अभी दो-चार दिन का समय और लग सकता है। उनके परिवार ने अहमदाबाद में ही अंतिम संस्कार करने का फैसला लिया है।
अहमदाबाद में पसरा मातम, राजस्थान के कई परिवार सदमे में
इस हादसे ने न सिर्फ अहमदाबाद बल्कि राजस्थान के कई जिलों में भी गहरी पीड़ा छोड़ दी है। हर ओर शोक की लहर है। प्रभावित परिवार अब भी अपनों की अंतिम झलक पाने की उम्मीद में हैं।
अहमदाबाद प्लेन हादसे की टीस : उदयपुर में भाई-बहन को दी विदाई, चार शवों की पहचान बाकी

Advertisements
