24 News Update उदयपुर. उत्तराखंड के रुद्रप्रयाग जिले के घोलतीर के पास गुरुवार को हुए भीषण बस हादसे ने राजस्थान के कई परिवारों को झकझोर दिया है। चारधाम यात्रा पर निकले उदयपुर के 7 लोगों में से वकील संजय सोनी (55) की मौत हो चुकी है, जबकि उनकी पत्नी चेतना, मां सुशीला और बहन रंजना अभी तक लापता हैं। उदयपुर के टूर ऑपरेटर रवि भवसार भी हादसे के बाद से गायब हैं।
7 किलोमीटर दूर मिला शव, 4 लोग घायल
घटना के लगभग 24 घंटे बाद शुक्रवार सुबह संजय सोनी का शव हादसा स्थल से करीब 7 किलोमीटर दूर अलकनंदा नदी से बरामद हुआ। वह उदयपुर की अदालत में अधिवक्ता थे और शहर के भट्ट जी की बावड़ी क्षेत्र में रहते थे। उनके रिश्तेदार कुंदन सोनी के अनुसार, परिवार का बेटा दीपक मौके पर पहुंच गया है और शव की पहचान की पुष्टि की गई है।
हादसे में घायल महिला की पहचान
उदयपुर के गोगुंदा निवासी हेमलता सोनी इस हादसे में घायल हुई हैं और उनका उपचार रुद्रप्रयाग जिला अस्पताल में चल रहा है। उनके पति ललित सोनी अब भी लापता हैं। हादसे में सिरोही के सेंट्रल को-ऑपरेटिव बैंक की एक सीनियर मैनेजर भी घायल बताई जा रही हैं।
वॉट्सएप पर परिवार को भेजे थे फोटो और वीडियो
इस समूह में राजस्थान, गुजरात और मध्य प्रदेश से कुल 20 यात्री शामिल थे, जो 10 दिन पहले चारधाम यात्रा पर निकले थे। ललित सोनी, जो सूरत में ज्वेलर्स का व्यवसाय करते हैं, अपने परिवार और रिश्तेदारों के साथ गए थे। यात्रा के दौरान सभी लोग लगातार अपने फोटो और वीडियो परिजनों को भेजते रहे।
चारधाम यात्रा पर गए 7 उदयपुरवासी हादसे की चपेट में, अब तक 5 की मौत, 8 लोग अब भी लापता

Advertisements
