24 News update udaipur उत्तराखंड के रुद्रप्रयाग में चारधाम यात्रा के दौरान हुए भीषण बस हादसे में जान गंवाने वाले उदयपुर निवासी वकील संजय सोनी और उनकी पत्नी चेतना सोनी का रविवार शाम एक ही चिता पर अंतिम संस्कार किया गया। यह अंतिम यात्रा उनके भट्ट जी की बाड़ी स्थित आवास से अशोक नगर मोक्षधाम तक निकाली गई। बड़ी संख्या में अधिवक्ताओं और नागरिकों ने उन्हें नम आंखों से विदाई दी।
गौरतलब है कि संजय सोनी का शव दुर्घटना के करीब 24 घंटे बाद स्थल से लगभग 7 किलोमीटर दूर मिला था, जबकि उनकी पत्नी का शव 10 किलोमीटर दूर बरामद हुआ था। दोनों के पार्थिव शरीर रविवार शाम को उदयपुर लाए गए और करीब 6:15 बजे अंतिम संस्कार संपन्न हुआ।
इसी हादसे में उदयपुर के पदराड़ा निवासी 17 वर्षीय किशोरी ड्रिमी सोनी की भी मृत्यु हुई, जो हाल ही में 12वीं की परीक्षा उत्तीर्ण कर नीट की तैयारी कर रही थी। उनका अंतिम संस्कार रविवार को पैतृक गांव पदराड़ा में किया गया।
अब तक इस दर्दनाक हादसे में उदयपुर के चार लोगों की मौत हो चुकी है। रविवार शाम को चौथे मृतक, गोगुंदा निवासी एक पुरुष का शव हरिद्वार के कनखल क्षेत्र में बरामद हुआ, जो घटनास्थल से करीब 150 किलोमीटर दूर मिला। उनकी दो बेटियां अब भी लापता हैं, जबकि पत्नी गंभीर रूप से घायल हैं और ऋषिकेश स्थित एम्स अस्पताल में उपचाराधीन हैं।
कैसे हुआ हादसा?
हादसा उस समय हुआ जब उत्तराखंड में चारधाम यात्रा पर निकले यात्रियों की बस केदारनाथ से बद्रीनाथ की ओर जा रही थी। इसी दौरान एक ट्रक ने बस को टक्कर मार दी, जिससे बस अनियंत्रित होकर अलकनंदा नदी में गिर गई। बस में राजस्थान, गुजरात और मध्यप्रदेश के यात्री सवार थे, जिनमें सात लोग उदयपुर से थे।
मृतकों और घायलों की स्थिति
- अब तक उदयपुर के चार यात्रियों की मौत की पुष्टि हुई है – संजय सोनी, चेतना सोनी, ड्रिमी सोनी और एक अन्य।
- कई यात्री अब भी लापता हैं, जिनकी तलाश जारी है।
- कुछ घायलों को एयर एंबुलेंस से ऋषिकेश और देहरादून शिफ्ट किया गया है।

