Advertisements
24 News update उदयपुर, 5 जुलाई 2025।
उदयपुर जिले के सायरा थाना क्षेत्र के भानपुर गांव में शुक्रवार शाम सनसनीखेज मामला सामने आया। शाम करीब 5:30 बजे खेत में बने बिना मुंडेर के एक कुएं में ग्रामीणों ने एक अज्ञात शव को पानी में तैरता हुआ देखा।
सूचना मिलते ही सायरा पुलिस मौके पर पहुंची और पुलिस कंट्रोल रूम को सूचना दी। इसके बाद राजस्थान नागरिक सुरक्षा विभाग उदयपुर की टीम को मौके पर बुलाया गया।
टीम ने शव को बाहर निकाला
देर शाम मौके पर पहुंची टीम ने कुएं में उतरकर शव को बाहर निकाला और सायरा थाना पुलिस को सुपुर्द किया। शव की हालत देखकर अनुमान लगाया जा रहा है कि यह शव करीब 10 दिन पुराना है।
गोताखोरों ने संभाला मोर्चा
इस रेस्क्यू ऑपरेशन में नागरिक सुरक्षा विभाग के गोताखोर विपुल चौधरी, मनोज जी.सी., पुरुषोत्तम कुमावत, विजय नकवाल, नरेश चौधरी एवं वाहन चालक कैलाश मनोरिया शामिल रहे।
सायरा थाना पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भिजवा दिया है। फिलहाल शव की शिनाख्त नहीं हो पाई है। पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।

