Site icon 24 News Update

सायरा क्षेत्र में महिला की हत्या के मामले का मात्र 3 घंटे में खुलासा, अज्ञात आरोपी की पहचान कर आरोपी को डीटेन किया

Advertisements

24 News Update Udaipur. योगेश गोयल, पुलिस अधीक्षक, जिला उदयपुर ने बताया कि आज दिनांक 16.06.2025 को समय 9.30 एएम पर थाना सायरा पर सूचना मिली कि सरिया, चित्रावास में एक महिला का शव उसके घर से कुछ दूर मगरी पर पड़ा है। जिस पर थानाधिकारी किशोर सिंह मय जाब्ता के मौके पर पहुंचे। सूचना पर वृताधिकारी गिर्वा सूर्यवीर सिंह भी मौके पर पहुंचे। महिला के शव का निरीक्षण किया गया व पता किया गया तो प्रार्थी श्री मसरू पिता मंशाराम गरासिया निवासी सरिया चित्रावास ने बताया कि उक्त मृतका मेरी पुत्रवधु श्रीमती सविता बाई बेवा जोगाराम गरासिया, उम्र 35 साल निवासी सरिया, चित्रावास है। सविता बाई रात्री में घर पर ही थी, परन्तु सुबह उसकी बेटी ने बताया कि मम्मी घर पर नहीं है। जिस पर उसे ढूंढने गये तो मगरी पर उसकी लाश मिली, जिसके शरीर पर काफी चोटें लगी हुयी व गले मे साडी का फंदा लगा हुआ हो पडी हुई मिली। जिस पर हमने, परिवार जन ने पुलिस को सूचना दी। सविता बाई के पति जोगाराम की मृत्यु हो चुकी है, वह बच्चों सहित हमारे साथ ही घर पर रहती थी।
प्रार्थी द्वारा प्राप्त रिपोर्ट पर प्रकरण संख्या 166/2025 धारा 103 (1) बी.एन.एस. 2023 में दर्ज कर अनुसंधान शुरू किया गया। एफएसएल टीम द्वारा मौका निरीक्षण किया गया।
श्री गोपाल स्वरुप मेवाडा, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक, ग्रामीण के निर्देशन में सी ओ गिर्वा श्री सूर्यवीर सिंह के नेतृत्व में अज्ञात आरोपी की पहचान कर परदाराम की तलाश की जाकर डीटेन कर पूछताछ की गई तो परदाराम ने उक्त हत्या करना स्वीकार किया। प्रकरण में अनुसंधान जारी है।
नाम पता आरोपीः-
परदाराम पिता जामता राम गरासिया, उम्र 35 साल निवासी वेलु का खेत, रावछ, पुलिस थाना सायरा जिला उदयपुर।

गठित टीमः-
1 किशोर सिंह थानाधिकारी थाना सायरा।
2 राजेन्द्र सिंह सउनि थाना सायरा।
3 भंवर सिंह सउनि थाना सायरा ।
4 धर्मेन्द्र कानि नं 2606 थाना सायरा ।
5 निम्बाराम कानि नं 540 थाना सायरा ।
6 कुलदीप कानि नं 1123 थाना सायरा ।
7 लोकेश रायकवाल कानि नं 2252 साईबर सैल उदयपुर।

Exit mobile version