24 News Update udaipur सायरा थाना क्षेत्र में एक व्यक्ति की हत्या का मामला सामने आया है, जिसमें पुलिस ने दो आरोपियों को गिरफ्तार कर मामले का खुलासा किया। मृतक की लाश दस दिन बाद क्षत-विक्षत अवस्था में मिली, जिससे इलाके में सनसनी फैल गई।
लापता व्यक्ति की जंगल में मिली लाश
दिनांक 05.03.2025 को प्रार्थी बाबुराम पुत्र कानाराम निवासी खिचियो की वैरी, भानपुरा थाना सायरा जिला उदयपुर ने रिपोर्ट दर्ज करवाई कि उसका भाई कालुराम पिता कानाराम दस दिन से लापता था। परिवारजनों ने कई दिनों तक खोजबीन की, लेकिन कोई सुराग नहीं मिला।
बाद में, परिजनों को धन्नाराम से सूचना मिली कि कालुराम की लाश खट्टा मातारा बिडे में पड़ी हुई है। मौके पर पहुंचने पर देखा गया कि मृतक का दाहिना पैर कटा हुआ था, चेहरा बुरी तरह क्षतिग्रस्त था और शव कई दिनों पुराना होने के कारण कीड़े पड़ चुके थे। परिजनों ने हत्या की आशंका जताते हुए अज्ञात आरोपियों के खिलाफ मामला दर्ज करवाया।
पुलिस टीम ने किया मामले का खुलासा
जिला पुलिस अधीक्षक योगेश गोयल के निर्देशानुसार, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक मुख्यालय गोपाल स्वरूप मेवाड़ा और वृत्ताधिकारी गिर्वा सूर्यवीर सिंह के सुपरविजन में थानाधिकारी सायरा प्रवीण जुगतावत के नेतृत्व में टीम ने जांच शुरू की।
तकनीकी साक्ष्य और आसूचना के आधार पर भुराराम पिता लालाराम निवासी खिचियों की वैरी, भानपुरा थाना सायरा और नोजाराम पिता नैनाराम निवासी खिचियों की वैरी, भानपुरा थाना सायरा को पूछताछ के बाद गिरफ्तार किया गया। आरोपियों ने अपराध स्वीकार कर लिया और उन्हें न्यायालय में पेश किया गया।
जांच में जुटी पुलिस टीम
मामले की जांच और आरोपियों की गिरफ्तारी में निम्नलिखित पुलिस अधिकारियों एवं जवानों का विशेष योगदान रहा:
- श्री प्रवीण जुगतावत – थानाधिकारी, सायरा
- श्री राजेन्द्र सिंह – सहायक उपनिरीक्षक
- श्री यशवंत सिंह – हेड कांस्टेबल (912)
- श्री रूपाराम – कांस्टेबल (557)
- श्री काना पुरी – कांस्टेबल (1058)
- श्री नरपतराम – कांस्टेबल (272) [विशेष भूमिका]
- श्री धर्मेन्द्र – कांस्टेबल (2606) [विशेष भूमिका]
- श्री भेराराम – कांस्टेबल (3094)
- श्री लोकेश रायकवाल – कांस्टेबल (2252)

