24 News Update आज दोपहर करीब तीन बजे पुलिस थाना डबोक से सूचना मिली कि औरवाड़िया–गुडली रीको इंडस्ट्रियल एरिया क्षेत्र के एक गांव में पानी पीने गया एक मासूम बच्चा कुएं में गिरकर डूब गया है।
सूचना मिलते ही राजस्थान नागरिक सुरक्षा विभाग उदयपुर की टीम तुरंत मौके के लिए रवाना हुई। टीम के मौके पर पहुंचने के बाद करीब एक घंटे तक चले रेस्क्यू ऑपरेशन में 70 फीट गहरे कुएं से बच्चे का शव बाहर निकाला गया। रेस्क्यू के बाद शव को पुलिस थाना डबोक के सुपुर्द किया गया। इस अभियान में वाहन चालक प्रकाश राठौड़, गोताखोर विपुल चौधरी, भवानी शंकर, नरेश चौधरी, विजय नकवाल और बोट ऑपरेटर कैलाश मेनारिया शामिल रहे। पूरे रेस्क्यू ऑपरेशन में गोताखोर विपुल चौधरी की विशेष भूमिका रही। मृतक बच्चे की पहचान गोविंद वागरीया पुत्र भेरुलाल वागरीया, उम्र करीब 9 वर्ष के रूप में हुई है। घटना के बाद क्षेत्र में शोक का माहौल है।
कुएं में डूबे मासूम को निकालने में जुटी नागरिक सुरक्षा टीम, एक घंटे बाद 70 फीट गहराई से शव बरामद

Advertisements
